रीवा

बम कांड में पूछताछ करने UP STF पहुंची REWA, 5 घंटे चला स्थल सर्वे, आरोपियों पर लगा NSA

REWA reached UP STF to inquire in bomb case site survey lasted for 5 hours NSA on accused
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में बम कांड में पकड़े गए आरोपियों से यूपी एसटीएफ टीम ने की पूछताछ।

Rewa MP News: नेशनल हाईवें मार्ग के ओव्हर ब्रिज में लाल डिब्बा रखकर बम की दहशत फैलाने वाले आरोपियों से पूछताछ के लिए शनिवार को यूपी की एसटीएफ टीम सोहागी थाना पहुंची और गहन पूछताछ की है। दरअसल यूपी में बम प्लांट किए जाने के मामले न सिर्फ सामने आए थें बल्कि पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले है। जिन्हे एमपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस रिमांड में है।

इनकी हुई थी गिरफ्तारी

ज्ञात हो कि रीवा जिले के नेशनल हाईवें में बम प्लांट किए जाने के मामले लगातार सामने आने के बाद एक्टिव हुई रीवा की पुलिस ने आरोपी प्रकाश सिंह सोनवंशी निवासी प्रयागराज उत्तर-प्रदेश, रामतीरर्थ यादव एवं देवेश दुबे दोनों निवासी मेरठ उत्तर-प्रदेश को गिरफ्तार किया था।

किया गया स्थल निरिक्षण

यूपी पुलिस सहित रीवा की पुलिस जहां आरोपियों से पूछताछ की है वही सोहागी, गंगेव, मनगंवा, मउगंज एवं शाहपुर का स्थल निरिक्षण आरोपियों के साथ किया है। आरोपियों से पुलिस यह जानने का प्रयास की है कि वे किस तरह से घटना को अंजाम देने के साथ ही बम प्लांट वाले लाल डिब्बे रख रहे थें।

गढ़ पुलिस ने भी की पूछताछ

पकड़े गए आरोपियों से गढ़ थाना की पुलिस ने भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में लाल सिलेंडर और उसमें घंड़ी टिक-टिक करती पाई गई थी। उक्त घटना के सबंधं में जानकारी लेने के लिए गढ़ थाना प्रभारी ने आरोपितों से गहन पूछताछ किए है। जिससे गढ़ थाना क्षेत्र की घटना को लेकर भी पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकें।

खातों की ली जा रही जानकारी

पकड़े गए आरोपितों के खातों के सबंध में भी यूपी और एमपी की पुलिस जानकारी ले रही है। जिससे आरोपितों के पैसों के लेन-देन को लेकर पुलिस जानकारी एकत्र कर सके। इससे यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपितों को पैसों का लेन-देन कहाँ से हो रहा है। माना जा रहा है कि आरोपित पैसों के लिए इस तरह की घटना कारित कर रहे थें। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

एनएसए की हुई कार्रवाई

रीवा की पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है। दरअसल बम कांड में पकड़े गए आरोपितों में प्रकाश सिंह मास्टर मांइड है। वह मैकेनिकल इंजीनियर था। पुलिस को पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मिर्गी का पेशेंट है। जिसके चलते उसकी नौकरी छूट गई थी।

वर्जन

वर्ष 2018 में गढ़ थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से एक लाल सिलेंडर रखा गया था। उक्त मामले को लेकर पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की गई है। यूपी की एसटीएफ भी सोहागी पहुची है।

ओंकर तिवारी, थाना प्रभारी गढ़।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story