रीवा

Rewa : मंदिर में मनाया गया राम जन्मोत्सव, हनुमान भक्तों ने कराया भोजन

Rewa : मंदिर में मनाया गया राम जन्मोत्सव, हनुमान भक्तों ने कराया भोजन
x
रीवा (Rewa news) :  दशरथ नंदन भगवान राम का जन्मोत्सव बुधवार को रामनवमी के शुभ अवसर मनाया गया। मंदिरो सहित घर-घर में भगवान राम की पूजा-अर्चना करके भक्तों ने वैश्विक महामारी से भारत सहित विश्व को बचाने के लिये तथा कोरोना सक्रमितों के सीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

रीवा (Rewa news) : दशरथ नंदन भगवान राम का जन्मोत्सव बुधवार को रामनवमी के शुभ अवसर मनाया गया। मंदिरो सहित घर-घर में भगवान राम की पूजा-अर्चना करके भक्तों ने वैश्विक महामारी से भारत सहित विश्व को बचाने के लिये तथा कोरोना सक्रमितों के सीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

कोरोना गाइड लाइन का किया गया पालन

रामलला के जन्म दिन को मनाने के दौरान भक्तों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन किये। यही वजह रही कि इस वर्ष मंदिरो में इक्का-दुक्का भक्त ही नजर आये। ज्यादातर लोगो ने घरों में राम जन्मोत्सव मनाया है।

हनुमान मंदिर वितरित हुआ प्रसाद

शहर के संजय गांधी अस्पताल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग सेना ने पूजा-अर्चना करके जंहा इस महामारी से बचाव के लिये प्रार्थना की वही कढ़ी चावल का प्रसाद लोगों को वितरित किया गया।

इस दौरान प्रदेश संगठन प्रभारी राम शंकर मिश्रा, संभाग अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, युवा जिला अध्यक्ष मयंक पांडे, धर्म रक्षा शशि तिवारी, मुख्य सलाहकार राकेश मिश्रा, विकास शर्मा सहित अन्य बजरंग सैनिक उपस्थित रहे।

Next Story