रीवा

रीवा: देश को गायब करने की बात कहने वाला कव्वाल नवाज परवेज सलाखों के पीछे, अब जेल में सुनाएगा कव्वाली

रीवा: देश को गायब करने की बात कहने वाला कव्वाल नवाज परवेज सलाखों के पीछे, अब जेल में सुनाएगा कव्वाली
x
Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की मनगवां विधानसभा में 28 मार्च को हुए उर्स में कव्वाल नवाज परवेज ने हिंदुस्तान को गायब करने की बात कही थी

Rewa: हिंदुस्तान को गायब करने की बात कहने वाले कव्वाल को रीवा पुलिस रविवार रात कानपुर से उठाकर रीवा ले आई . नवाज परवेज को सोमवार सुबह रीवा कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेजने का आदेश सुना दिया। इसके बाद कव्वाल नवाज परवेज को रीवा केंद्रीय जेल में सलाखों के पीछे भेज दिया गया. अब बेल होने तक हिंदुस्तान को गायब करने की बात कहने वाला कव्वाल कैदियों को कव्वाली सुनाएगा।

हिंदुस्तान को गायब करने की बात कही थी

बीते 28 मार्च को एमपी के रीवा जिले की मनगवां विधानसभा में उर्स के मौके पर कव्वाली और मेले का आयोजन किया गया था. जहां कानपूर से कव्वाली गाने के लिए मनगवां उर्स कमेटी ने नवाज परवेज को बुलाया था. कव्वाल ने कार्यक्रम में अपनी घृणित मानसिकता और जहरीली जुबान से हिंदुस्तान को गायब करने की बात कही थी. नवाज परेवज ने कहा था कि 'अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान कहा था कहां गया कुछ पता नहीं चलेगा' इतने में की किसी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट में अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गया. क्षेत्रीय लोगों ने इसका खूब विरोध भी किया और कव्वाल को पकड़ने की मांग उठाई।

बाद में जब कव्वाल का गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ तो उसके सुर बदल गए उसने वीडियो बनाते हुए कहा कि मोदी, योगी अमित शाह तो मेरे दिल में बस्ते हैं. मैंने रीवा में हिंदुस्तान के खिलाफ कुछ बोला ही नहीं था. लेकिन जनता ने कव्वाल की गंदी जुबान को वीडियो में सुन और देख लिया था. कोर्ट में भी वीडियो दिखाया गया और जज साहेब ने उसे जेल भेजने का आदेश दे दिया।

कव्वाल पर धारा 153, 505 और 218 के तहत कार्रवाई की गई है हालांकि इन धाराओं में 2-3 दिन बाद बेल मिल जाती है. लेकिन भले ही कव्वाल को रिहाई मिल जाए लेकिन आइंदा से वो किसी कर्यक्रम में हिंदुस्तान के खिलाफ एक शब्द बोलने से पहले 100 दफा सोचेगा।

गृहमंत्री ने कानपूर भेजी थीं पुलिस की दो टीमें

कव्वाल के घृणित बयान से मचे बवाल के बाद एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस की 2 टीमों को नवाज परवेज को गिरफ्तार करने के लिए कानपूर भेजा था. जहां 3 दिन तक पुलिस फरार नवाज परवेज की तलाश करती रही और अंततः उसे रविवार को पकड़ लिया गया और रविवार रात मनगवां थाने लाया गया. सोमवार सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि परवेज पर लगी धाराएं जमानती हैं उसे बेल मिल जाएगी लेकिन कुछ दिन तक रीवा केंद्रीय जेल में कैदियों का थोड़ा--बहुत मनोरंजन जरूर हो जाएगा।

कव्वाल ने क्या कहा था वीडियो देखने के लिए इस लिंक में क्लिक करें

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story