रीवा

रीवा: डाक विभाग ने प्रारम्भ की पार्सल पैकेजिंग यूनिट सेवा, अब आमजन को मिल सकेगी बड़ी सुविधा

रीवा: डाक विभाग ने प्रारम्भ की पार्सल पैकेजिंग यूनिट सेवा, अब आमजन को मिल सकेगी बड़ी सुविधा
x

रीवा: अभी तक पार्सल पैकेजिंग सुविधा से वंचित उपभोक्ताओं के लिए भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहल करते हुए जन सुविधा के रूप में पार्सल पैकेजिंग यूनिट सेवा प्रारम्भ की है। आज प्रधान डाकघर रीवा में श्री ब्रजेश कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमण्डल भोपाल द्वारा पार्सल पैकेजिंग सेवा का शुभारम्भ किया गया।

इस सुविधा से अब आमजन के लिए पार्सल सुविधा के रूप में काफी आसानी होगी और वह इस सुविधा से अपने पार्सलों को अच्छे से पैकेजिंग कराकर अपने संबंधितों, परिजनों व अन्य किसी कार्य से इस सुविधा का लाभ ले सकेगें।

यहां बताना होगा कि डाक विभाग आम जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर रीवा प्रधान डाकघर परिसर में पौधा रोपित का कार्य भी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, श्री ब्रजेश कुमार द्वारा किया गया।

Next Story