रीवा

रीवा पुलिस करेगी 45 वाहनों की नीलामी, लोग खरीद सकेंगे थानों में जब्त वाहन

SP Navneet Bhasin
x

 SP Navneet Bhasin

Rewa MP News: रीवा के थानों में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त वाहनों की नीलामी करने की तैयारी पुलिस कर रही है।

Rewa MP News: थानों में कंडम हो रहे वाहनों की नीलामी करने के लिए पुलिस अब तैयारी कर रही है। जानकारी के तहत तकरीबन 45 वाहनों को पुलिस नीलाम करेगी। जिसमें चार पहिया, दो पहिया एवं लोडर वाहन शमिल हैं। नीलामी की यह कार्रवाई पुलिस लाइन में की जाएगी।

आबकारी अधिनियम के तहत जब्त है वाहन

पुलिस कप्तान ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में शराब, गांजा सहित अन्य मादक प्रर्दाथो की तस्करी में उपयोग किए गए वाहनों को जब्त किया गया था। ऐसे वाहन थाना में खराब हो रहे है। जिसके चलते नीलामी की प्रक्रिया के लिए कागजी कार्रवाई की गई है। तो वही वाहनों को अब नीलम किया जाएगा।

तस्करों में होगा भय

एसपी ने कहा कि थानों में खड़े ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने से जहां तस्करों में अवैध काम को लेकर भय व्यप्त होगा तो वहीं थाना परिसर में साफ-सफाई भी संभव होगी तथा परिसर साफ-सुथरा होने के साथ ही जगह भी खाली होगी।

वर्जन

मादक प्रदार्थो की कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए ऐसे 45 वाहनों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

नवनीत भसीन, एसपी रीवा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story