- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: इधर 15 अगस्त की...
रीवा: इधर 15 अगस्त की तैयारी में जुटी रही पुलिस, उधर लाठी और चाकू से गोदकर हो गई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
एसपी ऑफिस रीवा
रीवा। प्रशासन के उस समय होश उड़ गए जब जानकारी हुई कि युवक की लाठियों से पीट पीटकर और चाकू से गोदकर हत्या की जा रही है, एक तरफ पुलिस प्रशासन होटल ढाबों में जांच कर रही थी तो दूसरी तरफ प्रॉपर्टी डीलर की लाठियों से पीटकर एक दर्जन बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे। लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की है।
बताया जाता है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, जिसे दो-तीन माह पहले जमीनी विवाद को लेकर धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी।
मिली थी धमकी
मिली जानकारी के अनुसार रोहणी पटेल पिता रामसिया पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी कोलैया थाना रायपुर कर्चुलियान हाल में अमहिया थाना क्षेत्र के ललपा तालाब के पास श्रवण कुमारी विद्यालय के पीछे किराए का मकान लेकर परिवार सहित रह रहे थे प्रॉपर्टी डीलर शनिवार को अपने गृह ग्राम गया था, जहां । करीब 2 बजे उनके मोबाइल में किसी के द्वारा फोन किया गया और जमकर बहस बाजी हुई थी। उन्हीं लोगों के द्वारा रीवा आने पर देख लेने की धमकी दी गई थी।
शाम करीब 8 बजे रोहनी पटेल बाइक से चलकर किराए के मकान के लिए निकले और अपने घर से चंद कदम दूर ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। अचानक ताबड़तोड़ हुए हमले से वह बाइक सहित जमीन में धराशाई हो गए तो उनके ऊपर चाकुओं से भी ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। अचानक हुई।
घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ किया बताया जाता है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई थाना प्रभारियों की टीम को लगाया गया है, जो संभावित अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।
प्रथम दृष्टया विवाद की वजह प्रॉपटी डीलिंग है, जिसके चलते ही युवक को मौत के घाट उतारा गया। बताया जाता है कि पुलिस ने मोबाइल को जप्त कर लिया है और फोन करने वालों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का निर्देश पुलिस को दिया है।
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की जानकारी मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा था। तीन डंडे और चाकुओं से हमला करने की आशंका है, पुराने विवाद के संबंध में सभी थानों से जानकारी मांगी गई है, किसी के द्वारा इनके खिलाफ या इनके द्वारा किसी खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नहीं, उन बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी, एसपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं जो आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। - राकेश कुमार सिंह, एसपी, रीवा।