- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सूदखोरों पर रीवा पुलिस...
रीवा (Rewa) सूदखोरों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के बाद रीवा पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है। जगह-जगह ऐसे लोगों की भरमार है जो उधारी-कर्ज को दोगुना-तिगुना मूल्य वसूलते हैं। ऐसे लोगों पर सरकार की कड़ाई के बाद मामले सामने आने लगे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। मामला रीवा (Rewa) के बिछिया थाने (Bichiya Police Station) का है जहां थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा सूदखोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
फरियादी शिवकुमार सोनी पिता छकौड़ीलाल सोनी निवासी जोरी थाना सिटी कोतवाली ने बताया है कि जनवरी 2019 में राजकुमार सिंह पिता वंशबहादुर सिंह 48 वर्ष निवासी चिरहुला कालोनी से बतौर कर्ज 1 लाख रुपये लिया था। जिसे दो वर्ष में वापस करने की बात तय हुई थी।
पीडि़त द्वारा बताया गया है कि बतौर जमानत फरियादी से दो चेक एक-एक लाख रुपये के लिये गये थे। लेकिन कोरोना के चलते उसका काम बंद हो गया और वह एक मुश्त राशि नहीं लौटा सका। बाद में जब दुकान खुली तो उसके द्वारा राजकुमार सिंह को 102000 रुपये नकद अलग-अलग किश्तों में वापस किया। किंतु राजकुमार द्वारा ब्याज सहित 4,80,000 रुपये की मांग की जाने लगी और रुपये न देने पर रास्ते में रोककर मारपीट की गई।
इस संबंध में पीडि़त द्वारा मामले की शिकायत पुलिस थाना में की गई जहां पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध 385 ताहि, 3/4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत मामला पंजीबद्ध कार्यवाही की गई।