- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सड़क पर उतरी रीवा...
सड़क पर उतरी रीवा पुलिस, फ्लैग मार्च निकाल कर हर स्थिति से निपटने दिया संकेत
Rewa MP News: रविवार की शाम रीवा पुलिस शहर की सड़क पर उतरी और फ्लैग मार्च निकाल कर यह संकेत दिया है कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस पूरे लाव-लश्कर के साथ शहर में निकली और शहर की तंग गलियों से होकर भी पुलिस का फ्लैग मार्च निकला। हांलाकि इस दौरान लोगा पुलिस के सड़क पर इस तैयारी से निकलने के लिए जानकारी लेने में कौतूहल नजर आए कि रीवा में आखिर ऐसा क्या हो गया, जब पुलिस इस तरह निकल रही है।
त्यौहारों को लेकर पुलिस ने किया अलर्ट
ज्ञात हो कि चांद निकलने के बाद उसका दीदर करके संभवतः 3 मई को मुस्लिम समाज के लोग ईद का त्यौहार मनाएंगे। तो वही 3 मई को ही अक्षय तृतीया की तिथी भी पड़ रही है। ईद त्यौहार में शांति-व्यवस्था कायम करने तथा किसी भी तरह से माहौल खराब न हो इसको लेकर पुलिस ने शहर सहित जिले भर में फ्लैग मार्च निकाल रही है।
कंट्रोल रूम से शुरू हुआ फ्लैग मार्च
बता दें कि शाम 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एकत्रित हुई। जिसमें शहर के सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसके बाद पुलिस शहर के कॉलेज चौक, शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराह से होकर न सिर्फ बाजारो में भ्रमण की बल्कि फोर्ट रोड सहित अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। ज्ञात हो कि विगत दिनों एमपी के खरगौन में हिंसा के होने से ईद त्यौहार को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट किया गया है। तो वही किसी भी तरह की अगर घटना होती है तो पुलिस हर स्थित से निपटने के लिए तैयारी कर ली है।