रीवा

एक्शन में Rewa Police, घर-घर बंटवा रही पंपलेट, जानिए क्या है कारण ?

एक्शन में Rewa Police, घर-घर बंटवा रही पंपलेट, जानिए क्या है कारण ?
x
एक्शन में Rewa Police, घर-घर बंटवा रही पंपलेट, जानिए क्या है कारण ?...रीवा (Rewa News) : पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी शहर से लेकर ग्रामीण थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों (Rewa Police) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया है , जिसमें ब्लैक फंगस या है और या सावधानियां बरतना की जानकारी दी गई।

रीवा (Rewa News) : पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी शहर से लेकर ग्रामीण थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों (Rewa Police) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया है , जिसमें ब्लैक फंगस या है और या सावधानियां बरतना की जानकारी दी गई।

पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि शरीर की इम्युनिटी कमजोर होने के कारण इन्हीं बीमारियों में से एक है ब्लैक फंगस जो कोरोना के दौर में ब्लैक फंगस के सामने आने लगे है।

फंगस हमारे आस पास ही रहती है यह हवा में मिट्टी में किसी भी नमी वाली जगह में पाई जाती है, लेकिन अगर हमारा इम्युनिटी स्ट्रांग है तो इसका असर नहीं हो पाता पर उस जैसे ही हमारी इम्युनिटी कम होती है तो यह हमला करता है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story