रीवा

रीवा पुलिस ने ढूंढ निकाले गुमे हुए 11 लाख कीमत के 80 मोबाइल, आवेदकों के खिल उठे चेहरे

रीवा पुलिस ने ढूंढ निकाले गुमे हुए 11 लाख कीमत के 80 मोबाइल, आवेदकों के खिल उठे चेहरे
x
MP Rewa News: आपरेशन रिंगटोन के तहत रीवा पुलिस द्वारा सायबर सेल के माध्यम से गुम हुये 80 मोबाइल फरियादियों को वापस दिलाये गए.

MP Rewa Operation Ringtone News: लगातार गुम हो रहे मोबाइलों की तलाश करने के लिए रीवा पुलिस ने ऑपरेशन रिंगटोन अभियान चलाकर तकरीबन 80 गुमें हुए मोबाइलों को ढूंढ निकला है। वहीं पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रूम में उपभोक्ताओं को उनका मोबाइल वापस लौटाये तो सभी के चेहरे खिल उठे।

सायबर सेल की मदद से की तलाश

पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों की शिकायतों के आधार पर सायबर सेल रीवा की मदद से जानकारी एकत्रित की और फिर पुलिस टीमों ने संबधित स्थानों में दबिश देकर गुमे हुये मोबाइलों को बरामद कर लिया। उ

11 लाख रूपये कीमत के मिले मोबाइल

पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने बताया कि गुम हुये जो मोबाइल पुलिस ने बरामद किए है उनकी अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपए है। गुमें हुए मोबाइल को प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक रीवा व साइबर सेल टीम आवेदको ने धन्यवाद दिया।

टीम में ये रहे शामिल

ऑपेरशन रिंगटोन को चलने में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक वीरेंद्र पटेल, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कृष्णकांत नामदेव, आरक्षक मानेन्द्र कुमार शर्मा, आरक्षक सुभाष चंद्र, आरक्षक भावेश द्विवेदी, आरक्षक वरुण सिंह एवं आरक्षक अंशुमान सोनी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Next Story