- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा पुलिस ने पकड़ा...
रीवा पुलिस ने पकड़ा चैनस्नैचर, मंदिर में महिलाओं को बनाता था शिकार, दो मंगलसूत्र जब्त
Rewa / रीवा। सिटी कोतवाली पुलिस ने चैन स्नैचिंग के आरोप में रानी तालाब काली मंदिर के समीप रहने वाले दिलीप स्वीपर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो मंगलसूत्र भी बरामद किया हैं। पकड़े गये आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मंदिर क्षेत्र में घूमते हुये महिलाओं के गले से मंगलसूत्र खीचे है।
थाना में दर्ज थी शिकायत
दरअसल चैन स्नेचिंग की शिकायत घोघर निवासी विमला केवट एंव सतना जिले के देवमउ निवासी छाया साहू ने कोतवाली में दर्ज करवाई थी। सिलसिलेवार हुई वारदात के चलते पुलिस सक्रिय हो गई और घटना घटित करने वाले आरोपी तक पहुच गई।
मंदिर में महिलाओं को बनाता था निशाना
बताया जा रहा है कि रानी तालाब स्थित मंदिर में पूजा-अर्जचा करने के लिये आने वाली महिलाओं को आरोपी निशाना बनाता था। विमला केवट मंदिर की सीढ़ी से नीचे उतर रही थी। इसी बीच आरोपी दिलीप स्वीपर उसके गले से मंगलसूत्र खीच लिया। जब तक महिला कुछ कर पाती वह मौके से भाग खड़ा हुआ।
इसी तरह छाया साहू रानी तालाब पार्क में भ्रमण कर रही थी और आरोपी उसका मंगलसूत्र गले से तोड़ कर भाग गया था।
महिलाओ के निशान देही पर कार्रवाई
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह के मुताबिक घटना की पीड़ित महिलाओं ने बताया था कि आरोपी पतला-दुबला है। संदेह के आधार पर दिलीप को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने घटना करना स्वीकार करते हुये, सोने के आभूषण बरामद करवाया है। पुलिस आरोपी शहर में होने वाली अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ कर रही है।