रीवा

रीवा पुलिस ने शातिर चोर गैंग को किया गिरफ्तार, कार और आधा दर्जन बाइक हुईं बरामद

Rewa MP News
x
Rewa MP News: शहर की अमहिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन चोरी की बाइक और कार के साथ तीन युवकों को पकड़ा है।

रीवा- शहर की अमहिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन चोरी की बाइक और कार के साथ तीन युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि रीवा जिले में पिछले काफी समय से बाइक चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। शातिर वाहन चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। इसी कड़ी में बीते दिवस अमहिया पुलिस को चोर मण्डली के बारे में पता चला। मुखबिर की सटीक सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

पूछताछ में आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों सं बाइक और एक कार चोरी की सूचना पुलिस को दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइक और एक कार जब्त कर ली है। गौरतलब है कि आरोपी काफी समय से जिले में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

ये हैं आरोपी

वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें संकल्प द्विवेदी पुत्र धर्मेन्द्र द्विवेदी 25 वर्ष निवासी देवछा थाना रामनगर जिला सतना हाल पुलिस लाइन रीवा, रोहित पटेल उर्फ छोटू पुत्र कौशल पटेल 24 वर्ष निवासी अतरैला मनगवां और अतुल सोनी उर्फ छोटू पुत्र भैयालाल सोनी 22 वर्ष निवासी जनता कॉलेज के समीप अनंतपुर थाना विश्वविद्यालय शामिल है।

वर्जन

पुलिस ने एक चोर मण्डली को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 बाइक, एक कार जब्त की है। पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया। आरोपी काफी लंबे समय से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

दीपक तिवारी, थाना प्रभारी अमहिया

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story