- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा पुलिस ने फिर की...
रीवा पुलिस ने फिर की कड़ाई, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जारी है कार्रवाई
रीवा. एक बार फिर पुलिस अमला सड़कों पर उतर आया है. शहर भर के सभी चेक पॉइंटों में पुलिस की सघन जांच जारी है. जहां थानों का पुलिस (Rewa Police) बल लॉकडाउन का उल्लंघन (Lockdown violation) कर बिना मास्क एवं बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई कर रहा है, वहीं यातायात पुलिस बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर रही है.
बताते चलें लॉकडाउन का पालन कराने बीते मंगलवार को खुद रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी सड़क पर उतर गए थें. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थें. इसके बाद से लगातार रीवा की पुलिस सक्रिय है. सभी चेक पॉइंटों में पुलिस बल लॉकडाउन के पालन के लिए उतरी हुई है.
यह भी पढ़ें : Video / बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को देख भड़के रीवा कलेक्टर, खुद सम्हाला मोर्चा, कार्रवाई के साथ की ये अपील...
इसी तारतम्य में शुक्रवार को भी शहरी क्षेत्रों के सभी थाना पुलिस द्वारा सुबह से ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था. शहर के सिविल लाइन थाना के सामने बने चेकिंग पॉइंट पर ट्रैफिक सूबेदार दिलीप तिवारी द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने के साथ वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मास्क, बेवजह घूमने वालों, दो पहिया वाहनों में ट्रिपलिंग और नंबर प्लेट आदि न होने वालों पर 250 से लेकर 500 रूपए तक की चालानी कार्यवाही की जा रही है.
मोहल्लों में भी चेकिंग
चेकिंग पॉइंट्स के अलावा पुलिस बल मोहल्लों में भी जाकर चेकिंग कर रही है. बेवजह घूम रहें लोगों एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.