रीवा

रीवा: अधिकारियो में हड़कंप, लाखो का फर्जीवाड़ा उजागर

रीवा: अधिकारियो में हड़कंप, लाखो का फर्जीवाड़ा उजागर
x
जल संसाधन विभाग के अपर पूर्वा संभाग में हुए फर्जीवाड़े को लेकर अब शिकायत कलेक्टर से की गई है।

रीवा। जल संसाधन विभाग के अपर पूर्वा संभाग में हुए फर्जीवाड़े को लेकर अब शिकायत कलेक्टर से की गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने तो इसमें गंभीरता नहीं जताई, अब कलेक्टर से जांच की मांग की गई है। शिकायत में अधिवकक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि बीते गोविंदगढ़ के अमिलकी नहर में मिट्टी की खुदाई के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। स्थानीय लोगो की शिकायत पर मेरे द्वारा खुद भी अमिलकी नहर का दौरान किया गया।

यहां की गई खुदाई को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां से सैकड़ो हाइवा मिट्टी निकाली गई है, जो की कई लाखों की है और इसके एवज में मात्र 3800 रुपए ही कार्यपालन यंत्री अपर पुर्ना नहर संभाग द्वारा जमा कराए गए हैं। जबकि ठेकेदार रोहित सिंह निवासी ताला जिला सतना द्वारा मनमानी खुदाई नहर में की गई है।

हैरानी की बात है कि इतनी शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की और मनमानी खुदाई चलती रही। अधिवक्ता मानवेन्द्र द्विवेदी ने कलेक्टर से मांग की है कि मौके में निरीक्षण कराकर मामले की जांच कराई जाए व संबंधित ठेकेदार सहित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। क्योंकि मिट्टी की खुदाई और उसके एवज में शासन मद में जमा कराई गई राशि को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मिट्टी खुदाई के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story