रीवा

REWA : डेढ़ करोड़ का गांजा पकड़ाया, कंटेनर और कार से लाई जा रही थी खेप

News Desk
5 Jun 2021 2:30 PM IST
REWA : डेढ़ करोड़ का गांजा पकड़ाया, कंटेनर और कार से लाई जा रही थी खेप
x
रीवा। जिले नशे का कारोबार छोटा-मोटा नहीं बल्कि करोड़ों-अरबों में चल रहा है। हर दूसरे दिन अवैध गांजा पकड़ा जा रहा है। लेकिन कारोबारी मानने को तैयार नहीं हैं। माने भी कैसे, जहां करोड़ों-अरबों का खेल होना है। किस धंधे में इतना जल्द बड़ा लाभ मिलने वाला है। मेहनत भी नहीं है सिर्फ थोड़ा जोखिम उठाना है। सफल हो गये तो मालामाल, असफल हुए तो कोई बात नहीं फिर प्रयास किया जाएगा।

रीवा। जिले नशे का कारोबार छोटा-मोटा नहीं बल्कि करोड़ों-अरबों में चल रहा है। हर दूसरे दिन अवैध गांजा पकड़ा जा रहा है। लेकिन कारोबारी मानने को तैयार नहीं हैं। माने भी कैसे, जहां करोड़ों-अरबों का खेल होना है। किस धंधे में इतना जल्द बड़ा लाभ मिलने वाला है। मेहनत भी नहीं है सिर्फ थोड़ा जोखिम उठाना है। सफल हो गये तो मालामाल, असफल हुए तो कोई बात नहीं फिर प्रयास किया जाएगा।

पुलिस ने पकड़ी सबसे बड़ी खेप

मुखबिर से मिली सूचना के बाद रीवा -गोविंदगढ़ मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित कंटेनर ट्रक में पकड़ा गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। दो वाहनों में लगभग ढेड़ करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा पकड़ा गया है। बताया गया है कि कंटेनर और कार में छिपाकर उड़ीसा से गांजे की खेप लाई गई थी ।

6 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने तस्करों की मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और बिछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर के नेतृत्व में गठित की टीम तीनों थाने के बल सहित मंनगवा और लौर थाने के आरक्षकों को शामिल किया गया। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

तस्करों से पुलिस द्वारा इतनी बड़ी गांजे की खेप के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। बताया गया है कि गांजा तस्करों से अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।

Next Story