- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 31 मार्च को शराब...
रीवा: 31 मार्च को शराब दुकानों में एक के साथ एक फ्री चल रहे ऑफर का 13 आरोपियों ने उठाया फायदा, किया ऐसा कांड, हुए गिरफ्तार
रीवा। शराब दुकानों में रविवार को भी कई जगह स्टाक खपाने जमकर ऑफर चले, एक के साथ एक फ्री चल रहे ऑफर के बीच मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जो कम रेट का फायदा उठाकर शराब का स्टॉक कर उसे अधिक रेट पर बेच रहे थे।
थाना प्रभारी ने अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया और कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों में दबिश देकर अवैध शराब जब्त करते हुए कुल आठ प्रकरण पंजीकृत करते हुए 13 आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। गौरतलब है कि 31 मार्च के बाद नए ठेकेदार इन शराब दुकानों का संचालन करेंगे। जिसकी समय सीमा रविवार को पूरी हो गई।
इसी को देखते हुए शराब दुकान संचालकों ने सुरा प्रेमियों के लिए एक विशेष ऑफर चलाया था। एक बोतल खरीदो और एक के साथ एक फ्री ले जाओ। शहर सहित रीवा जिले की भी शराब दुकानों पर भी ऑफर के चलते सुरा प्रेमियों की काफी भीड़ देर शाम तक बनी रही।