- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA : भिक्षा मांग कर...
x
रीवा (Rewa News)। लंबे समय से एक वृद्धा भिक्षा मांगकर एक-एक रुपये संदूक में इकट्ठा कर रही थी। जिसे बीते दिवस बदमाशों ने पार कर दिया। वृद्धा अब सिर धुनकर रह गई। अपनी संदूक लेकर वृद्धा सिविल लाइन थाना पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वृद्धा ने बताया कि वह कई वर्षो से भीख मांग कर लाखों रुपये इकट्ठा किये थे जिसे बदमाशों ने पार कर दिया।
रीवा (Rewa News)। लंबे समय से एक वृद्धा भिक्षा मांगकर एक-एक रुपये संदूक में इकट्ठा कर रही थी। जिसे बीते दिवस बदमाशों ने पार कर दिया। वृद्धा अब सिर धुनकर रह गई। अपनी संदूक लेकर वृद्धा सिविल लाइन थाना पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वृद्धा ने बताया कि वह कई वर्षो से भीख मांग कर लाखों रुपये इकट्ठा किये थे जिसे बदमाशों ने पार कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार वृद्धा शांति कुशवाहा कई वर्षो से कोठी स्थित शंकर जी के पास रहकर भिक्षा मांगने का काम करती थी और भिक्षा में मिलने वाले पैसों को एक संदूक में रखकर रामजी माली की दुकान में संदूक को रख देती थी। यह क्रम कई वर्षो से चल रहा था। वृद्धा ने बताया कि लगभग 15 वर्षो से भिक्षा मांगकर इकट्ठा की गई पूंजी उसकी संदूक में रखी हुई थी। सोमवार को उसने भिक्षा मिले रुपये रखने के लिये जैसे संदूक खोला तो उसमें रखे रुपये गायब थे, जिसे देखकर उसके होश उड़ गये। उसने बताया कि संदूक में लगभग दो से तीन लाख रुपये इकट्ठा थे। वृद्धा ने संदेह जताया है कि जिस व्यक्ति की दुकान में वह संदूक रखती थी उसी के द्वारा उसके रुपये पार कर दिये गये हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा वृद्धा की शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। भिखारी बन रहे बदमाशों का निशाना
आपको बता दें कि अब बदमाश वृद्ध भिखारियों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अभी कुछ दिन ही पूर्व कोठी शंकर जी मंदिर के पास रह रही एक वृद्धा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी और रुपये सहित सामान पार कर दिया था। घटना के बारे में पुलिस आज तक कोई खुलासा नहीं कर सकी है। अब वहीं रहने वाली दूसरी वृद्धा भी लूट का शिकार हो गई है। अब देखना होगा कि पुलिस क्या कदम उठाती है?
Next Story