रीवा

Rewa : नर्स हड़ताल पर, अस्पताल की व्यवस्था चरमराई

Rewa : नर्स हड़ताल पर, अस्पताल की व्यवस्था चरमराई
x
Rewa / रीवा। संजय गांधी अस्पताल समेत जिले मे सीएचसी, पीएचसी तथा जिला चिकित्सालयों में कार्यरत नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर काम बंद कर दिया। नर्सों के काम बंद कर देने से अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है। वही अस्पताल प्रशासन ने नर्सों की कमी पूरा करने संविदा नर्सों तथा जूनियर डाक्टरों को काम पर लगा दिया है।

Rewa / रीवा। संजय गांधी अस्पताल समेत जिले मे सीएचसी, पीएचसी तथा जिला चिकित्सालयों में कार्यरत नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर काम बंद कर दिया। नर्सों के काम बंद कर देने से अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है। वही अस्पताल प्रशासन ने नर्सों की कमी पूरा करने संविदा नर्सों तथा जूनियर डाक्टरों को काम पर लगा दिया है।

जिनके द्वारा रोगियों की देखभाल की जा रही है। नर्सों का कहना है िकवह अपनी मागों के पूरा करने के लिए पहले भी सरकार को ज्ञापन सौंप कर सचेत कर चुकी हैं। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है।

नर्सों की मांग पर एक नजर

जानकारी के अनुसार नर्स काफी समय से अपनी मागों को लेकर सरकार को सचेत कर चुकी है। लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दी गई। नर्सों ने अपनी मांग में कहा है कि ग्रेड पे, इंक्रीमेंट, नाइट अलाउंस बढ़ाया जाय। वही नर्सों की मांग है कि नर्सों का पदनाम बदला जाय। नर्सो का कहना है कि केरल, तमिलनाडु जैसे राज्यों में नर्सेज ऑफिसर के नाम से इन्हें जाना जाता है।जिसके चलते इनके मानदेय में भी बढ़ोतरी होती है। इसलिए पदनाम बदलने की मांग भी नर्सेज सालों से करती आ रही है।

संविदाकर्मियों ने सम्हाला मोर्चा

श्याम शाह मेडिकल कालेज के सम्बद्ध संजय गांधी चिकित्साल, गांधी मेमोरिल अस्पताल तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत सभी नर्सों ने काम बंद दिया। नर्सोें के हडताल पर चले जाने से चिकित्सकीय व्यवस्था चरमरा गई। ऐसे में मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदूलकर ने प्राइवेट कालेज की नर्सों को काम पर लगाया। वहीं जूनियर डाक्टर पहले से ज्यादा समय तक काम कर रोगियों की देखभाल में लगे हुए है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story