रीवा

Rewa News: फिर बढ़ा नदियों का जलस्तर, बराज में बकिया व बीहर, बांध में मेजा, अदवा व सिरसी से छोड़ा गया पानी

Rewa News: फिर बढ़ा नदियों का जलस्तर, बराज में बकिया व बीहर, बांध में मेजा, अदवा व सिरसी से छोड़ा गया पानी
x

फाइल फोटो

एक बार फिर हुई बारिश से जहां नदियों में पानी की आवक बढ़ गई है। वहीं बराज तथा बांध से पानी छोड़े जाने से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है।

रीवा। एक बार फिर हुई बारिश से जहां नदियों में पानी की आवक बढ़ गई है। वहीं बराज तथा बांध से पानी छोडे जाने से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मेजा तथा मिर्जापुर जिले के अदवा व सिरसी बांध से छोड़ा गया पानी ने बेलन नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है। वहीं बेलन का पानी टमस में आने से नदी उफान पर है। वही टमस में मध्य प्रदेश से बकिया और बीहर बराज से पानी छोड़ा जा रहा है। दोनो ओर से पानी आने की वजह से टमस का जलस्तर काफी तेजी से बढ रहा है।

कहां से कितना छोड़ा जा रहा पानी

मिली जानकारी के अनुसार बकिया व बीहर बराज के 11 गेट खोले गये है। जिसमें बकिया के 9 तथा बीहर से 2 गेट खोले है, इनका पानी सीधे टमस नदी में जा रहा है। वही उत्तर प्रदेश के तीन बांध मेजा बांध के 7 गेट खोले गये हैं। तो वही अदवा व सिरसी के 2 गेट खोले गये है। मेजा, अदवा व सिरसी बांध का पानी बेलन नदी में जा रहा हैं जो चाकघाट में अकर टमस नदी में मिल कर टमस के जल स्तर को प्रभावित कर रहा है।

डीह पुल पर बेलन का जलस्तर 107 मीटर

उत्तर प्रदेश के तीन बांध का पानी बेलन नदी में आने से जिले के आखिरी छोर पर बसे डीही अमिलिया पुल में बेलन का जल स्तर 107 मीटर के करीब है। बेलन नदी का जल स्तर बढने से रीवा जिले के अमिलिया, डीही, कोनी, पड़री तथा अमाव आदि गांव के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगती है। माना जा रहा है कि अगर जलस्तर बढ़ा ते बाढ़ की प्रबल संम्भावना बनी हुई है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story