रीवा

रीवा न्यूज: उपार्जित धान का दो दिवस में परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण कराएं - प्रभारी कलेक्टर

selling paddy in Rewa
x

धान उपार्जन 

प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा की।

रीवा. प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि कई खरीदी केन्द्रों में भारी मात्रा में उपार्जित धान संग्रहीत है। इसे गोदाम में सुरक्षित रूप से भण्डारित कराएं। जिन खरीदी केन्द्रों में अधिक धान है वहाँ अतिरिक्त ट्रक लगाकर धान का परिवहन कराएं। उपार्जित धान का दो दिवस में शत-प्रतिशत परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं।

धान के परिवहन तथा किसानों को किए गए भुगतान की रिपोर्ट प्रतिदिन शाम 5 बजे प्रस्तुत करें। कुछ खरीदी केन्द्रों में समितियों द्वारा उचित प्रबंध न करने से किसानों को परेशानी हो रही है। अपर कलेक्टर और एसडीएम मौके पर जाकर सभी कठिनाईयों को दूर कराएं। खरीदी केन्द्र में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि सेमरिया तथा मनगवां के कुछ केन्द्रों से धान के परिवहन में देरी हो रही है। जिन मिलर्स से धान का अनुबंध है उनसे संपर्क करके धान का उठाव कराएं। किसानों को उनके बैंक खाते में उपार्जित धान का भुगतान कराएं।

जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपार्जित धान का स्वीकृति पत्रक जारी कराकर जिला सहकारी बैंक को उपलब्ध कराएं। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक प्रतिदिन भुगतान सुनिश्चित करें।

बैठक में महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अब तक 240 करोड़ रुपए से अधिक की धान की खरीद हो चुकी है। इसमें से 66 करोड़ रुपए का भुगतान आज किया जा रहा है। स्वीकृति पत्रक प्राप्त होते ही तत्काल किसानों के खाते में राशि जारी की जा रही है।

प्रभारी कलेक्टर ने सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर तथा प्रभारी अधिकारी खाद्य शैलेन्द्र सिंह, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम देवेन्द्र तिवारी बैठक में उपस्थित रहे।

TagsPaddy
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story