रीवा

Rewa News Today : गंगा कछार की जमीन पर कन्या महाविद्यालय की ब्रांच खोलने की मांग को लेकर छात्राओं ने रीवा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Rewa News Today : गंगा कछार की जमीन पर कन्या महाविद्यालय की ब्रांच खोलने की मांग को लेकर छात्राओं ने रीवा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
x
Rewa News Today : The girl students submitted a memorandum to the Rewa commissioner demanding to open the branch of Girls College on the land of Ganga Cachar रीवा (Rewa News Today) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला महासचिव करीना अंसारी व छात्र नेत्री अनुष्का विश्वकर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने रीवा आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि  गंगा कछार की जमीन पर कन्या महाविद्यालय की ब्रांच खोली जाए।

Rewa News Today : The girl students submitted a memorandum to the Rewa commissioner demanding to open the branch of Girls College on the land of Ganga Cachar

रीवा (Rewa News Today) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला महासचिव करीना अंसारी व छात्र नेत्री अनुष्का विश्वकर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने रीवा आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि गंगा कछार की जमीन पर कन्या महाविद्यालय की ब्रांच खोली जाए।

करीना अंसारी एवं अनुष्का विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि रीवा में पिछले 50 वर्षों से एक ही कन्या महाविद्यालय संचालित है जिसके कारण छात्राओं को प्रवेश पाने में भारी किल्लतो का सामना करना पड़ता है, पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय की ब्रांच खोले जाने की मांग की जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन एवं भाजपा नेताओं की अनदेखी के चलते सरकार नई ब्रांच नहीं खोल सकी,

जिस तरह से टीआरएस महाविद्यालय के पास विधि महाविद्यालय मॉडल साइंस कॉलेज न्यू साइंस कॉलेज एक ही जगह संचालित है उसी तरह यदि गंगा कछार की जमीन पर कन्या महाविद्यालय की ब्रांच संचालित की जाती है तो छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी एवं ऐसे अभिभावक जो गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं उनको अपनी बच्ची को पढ़ाने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बाहर या प्राइवेट महाविद्यालय में भारी भरकम शुल्क के चलते ऐसी ऐसे परिवार की छात्रा शिक्षा से वंचित हो जाती हैं 12वीं कक्षा में प्रमोट होने के बाद इस वर्ष भारी संख्या में छात्राएं कॉलेज आएंगे किंतु महाविद्यालय में पर्याप्त सीट ना होने के कारण उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों से मेरी मांग है कि गंगा कछार में महाविद्यालय की नई ब्रांच चालू करें अन्यथा छात्राओं को सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से शिमरन अंसारी,प्राची सिंह , शालू शुक्ला, रिया पटेल आदि छात्रा मौजूद रही।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story