रीवा

Rewa News: मिट्टी से भरा ट्रक पलटा, बॉडी से अलग होकर एक किलोमीटर तक भागती रही चेसिस, पुलिस पीछा करती रही...

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
16 Aug 2021 5:34 PM IST
Updated: 2021-08-16 13:51:47
Rewa News: मिट्टी से भरा ट्रक पलटा, बॉडी से अलग होकर एक किलोमीटर तक भागती रही चेसिस, पुलिस पीछा करती रही...
x

Rewa News: मिट्टी से भरा ट्रक पलटा, बॉडी से अलग होकर एक किलोमीटर तक भागती रही चेसिस, पुलिस पीछा करती रही...

रीवा के सोहगी पहाड़ पर एक ट्रक का अगला हिस्सा बिना ड्राइवर के ही चलता रहा। 1 किलोमीटर तक चलने के बाद वाहन पलट गया।

रीवा (Rewa News) यूपी के प्रयागराज को जाने वाले नेशनल हाईवें सोहगी पहाड़ में एक ट्रक का अगला हिस्सा लगभग 1 किलोमीटर तक बिना वाहन चालक के ही दौड़ता रहा। वही ट्रक पहाड़ से टकराने के बाद पलट गया। जिसके चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई।

ऐसे हुई घटना

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात पहाड़ पर ट्रक दुर्घटना होने की जानकारी मिलने पर सोहगी थाना की पुलिस मौके पर पहुची और दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में दबे ड्राइवर को निकालने लगी। ट्रक की बॉडी इस दौरान बाहर निकल गई, जबकि पहाड़ में ढलान होने के कारण ट्रक का अगला हिस्सा चलने लगा।

दौड़ती रही पुलिस

बिना ड्राइवर के हाइवे मार्ग पर ट्रक के चलते ही पुलिस के होश उड़ गये। चूंकि पहाड में ढालान था, जिसके चलते ट्रक ने रफ्तार पकड़ लिया। पुलिस उसके पीछ न सिर्फ दौड़ती रही बल्कि तेज आवाज लगाकर लोगो को सड़क छोड़ने की बात कहती रही।

पुलिस के मुताबिक लगभग 1 किलोमीटर तक चलने के बाद ट्रक पहाड़ से टकराकर पलट गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बिना ड्राइवर के जिस तरह से ट्रक चल रहा था, ऐसे में सामने से कोई वाहन अगर आ जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। वही पुलिस की सजगता के चलते हादसा टल गया। घायल ट्रक चालक को ईलाज के लिये पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story