रीवा

Rewa News : बार्डर पार के अपराधियों पर पुलिस की होगी पैनी नजर, लाई जाएगी कसावट, एडीजी ने सम्हाली कमान

Rewa News : बार्डर पार के अपराधियों पर पुलिस की होगी पैनी नजर, लाई जाएगी कसावट, एडीजी ने सम्हाली कमान
x

एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव 

नवागत एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने रीवा रेंज के आईजी का पदभार ग्रहण करते ही शुरू की वर्किग, पहुंचे थाने।

रीवा (Rewa News) : नवागत एडीजी वेंकटेश्वर राव (Venkateswara Rao) ने गुरूवार को रीवा रेंज की कमान सम्हाल ली है। आईजी श्री राव काम काज को लेकर काफी संजीदा दिखे। कार्यालय में पहुंच कर उन्होने जहां पदभार ग्रहण किया वही थानों में पहुच कर पुलिसिंग व्यवस्था की जानकारी भी ली।

इस दौरान डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी शिवकुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किये और पुलसिंग कार्रवाई की जानकारी दी।

किया जायेगा नवाचार

रीवा आईजी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि संभाग में कानून व्यवस्था एवं थानों में बेहतर पुलिसिंग के लिए नवाचार किया जाएगा। जिससे संभाग में और बेहतर कानून व्यावस्था बनाई जा सकें तथा लोगो अच्छा न्याय मिल सकें। उन्होने कहां कि जो भी पुलिस अधिकारियो एवं बल की कमी होगी, उसे भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

यहां किये निरीक्षण

रीवा रेंज की कमान सम्हालते ही श्री राव कार्यालय से काम पर निकल पड़े और वे पुलिस कंट्रोल रूम, सिविल लाइन थाना, आजाक एवं नवनिर्मीत ट्रैफिक थाने का निरीक्षण करके न सिर्फ जानकारी ली बल्कि आवश्यक निर्देश भी दिए है।

ज्ञात हो कि रीवा पहुंचने वाले अधिकारियों की वर्किग शैली काफी संजीदा देखी जा रही है। एसपी नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) के बाद अब आईजी भी पद्रभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यावस्था को सीधे तौर पर देखने के लिये मैदान में उतर आएं। बहरहाल नवागत अधिकारियों की रण

Next Story