रीवा

Rewa News : पुलिस ने पकड़ा डंपर, खनिज कारोबारी ने दी कुचल देने की धमकी

Rewa News: Police caught dumper, mineral trader threatened to crush
x
रीवा जिले के गढ़ थाने की पुलिस को एक खनिज कारोबारी द्वारा डम्पर से कुचल देने की धमकी दी है

Rewa / रीवा। जिले के गढ़ थाने की पुलिस को एक खनिज कारोबारी द्वारा डम्पर से कुचल देने की धमकी दी है। इस मामले का आडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किय गया है। पुलिस ने बीते दिनों अवैध खनिज का परिवहन करते एक डंपर को जब्त किया गया था। जिसके बाद खनिज कारोबारी आक्रोशित होते हुए पुलिस को धमकी दी थी।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार गढ़ थाने को मनगवां एसडीओपी द्वारा जानकारी भेजी गई कि अवैध मुरूम से लदा डम्पर गढ थाना क्षेत्र में है। जिसके बाद पुलिस ने मामले का पता लगाया और वाहन को पकड़ लिया और थाने ले आई। डाम्पर को अमरनाथ उर्फ सरदार पिता राम प्रकाश साकेत ग्राम दाढ़ी थाना चोरहटा चला रहा था। पुलिस ने चालक से पूछताछ के बाद वाहन मालिक राजेश सिंह निवासी मढ़ी थाना मनगवां को भी आरोपी बनाया।

आडियो वायरल

बताया जाता है कि पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपी राजेश सिंह बौखला गया। उसने पुलिस को फोन लगाकर उन्हे धमकी देते हुए कहा के अब चाहे जो हो जाय वह पुलिस वालों को छोड़ने वाला नहीं है। उसने कहा कि उसका चालक पुलिस वालो को अपने डम्पर के नीचे कुचल देगा।

बताया जाता है कि डम्पर पकडे जाने के दूसरे दिन आडियो वायरल होने के बाद पुलिस आधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामले में पुलिस को धमकाने, कार्य प्रभावित करने जैसे कई धारा बढ़ाई जा सकती है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story