रीवा

रीवा: खिलाड़ियों ने थाने में मचाया बवाल, पुलिस पर मारपीट का आरोप

Rewa News
x
रीवा (Rewa) के अंतरैला पुलिस और खिलाड़ियों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है।

Rewa News: अंतरैला पुलिस और खिलाड़ियों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है। हालांकि इस मामले में न तो पुलिसकर्मियों ने ही शिकायत दर्ज कराई और न ही खिलाड़ियों ने। लेकिन इसके बावजूद थाने में तकरीबन एक घंटे तक बवाल की स्थिति बनी रही।

बताया गया है कि सिरमौर से विधायक कप प्रतियोगिता खेल कर खिलाड़ी डभौरा जा रहे थे। रास्ते में सभी खिलाड़ी अंतरैला थाने के समीप बने टपरा में खडे़ होकर चाय-नाश्ता करने लगे। बताते हैं कि टपरा के समीप ही पुलिसकर्मियों का क्वार्टर था। जीत के नशे में खिलाड़ी शोर मचाते हुए खुशी मनाने लगे। इसी दरमियान पुलिस क्वार्टर से बाहर आए पुलिसकर्मियों ने शोर मचा रहे खिलाड़ियों की पिटाई कर दी। इस बात से खिलाड़ी इतना आक्रोशित हो गए कि वह थाने पहुंच गए। इस दौरान खिलाड़ी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे।

कैसे सुलझा मामला

बताया गया है कि घटना की सूचना तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे एसडीओपी समरजीत सिंह ने मामले को शांत कराते हुए खिलाड़ियों को समझाया। जिसके बाद खिलाड़ी मान गए। पुलिस की माने तो संबंधित पुलिसकर्मी यह नहीं समझ पाए कि संबंधित युवक खिलाड़ी हैं। पुलिस ने खिलाड़ियों को आवारा युवक समझ कर उनकी पिटाई कर दी थी। जिसके कारण मामला बिगड़ गया।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story