- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa News :...
Rewa News : पंचायतकर्मियों ने उतारे कपड़े, अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
रीवा (Rewa News) : पंचायतकर्मियों ने आंदोलन के 10 वे दिन अपनी आवाज उठाते हुये कपड़े उतार लिये। उन्होने जनपद पंचायत कार्यालय में धरना देकर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किये है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल के 10 वें दिन कर्मचारियों ने यह अनोखा प्रदर्शन किया है।
इन मांगो को लेकर उठा रहे आवाज
हड़ताल पर उतरे कर्मचारियों की प्रमुख मांगे है कि संविदा कर्मचारियों का नियमित किया जाय, 5 जून 2018 की संविदा नीति लागू किया जाय, वार्षिक अनुबंध प्रथा बंद करें, लोकसेवक असमय मौत पर अनुकम्पा एवं राहत राशि, मंहगाई व यात्रा भत्त्ता, सचिव अनुकम्पा योजना का निराकरण, पूर्व में कैबिनेट से पास 6वें वेतन की गणना, प्रमोशन का लाभ, रोजगार सहायक पूर्णकालिक पद दर्जा, स्वेच्छा से स्थानांतरण, पंचायत विभाग में सहायक सचिव के रूप में सम्मिलित किये जाने के लिये कर्मचारी आवाज उठा रहे है।
ये संगठन भी है शामिल
संयुक्त मोर्चा के आंदोलन में रोजगार सहायक संघ, सचिव संघ, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ, उपयंत्री संघ, स्वच्छ भारत मिशन अधिकारी कर्मचारी संघ, आजीविका मिशन संघ, प्रधानमंत्री आवास योजना कर्मचारी संघ, ऑपरेटर संघ, अधिकारी कर्मचारी संघ, वाटरशेड कर्मचारी संघ, सोशल आडिट संघ एवं अन्य पंचायत विभाग के कर्मचारी संघ के सभी सदस्य अपना समर्थन देते हुये आवाज उठा रहे है।