रीवा

Rewa News: रीवा में एक दूसरे से जुड़ी हुई दो बच्चियों का हुआ जन्म, डॉक्टर और परिजन चकित

Rewa News: रीवा में एक दूसरे से जुड़ी हुई दो बच्चियों का हुआ जन्म, डॉक्टर और परिजन चकित
x
Rewa News: रीवा में आपस में जुड़ी हुई दो बच्चियों का जन्म होना सामने आया है.

MP Rewa News: जुड़वा बच्चों का जन्म होना तो आम बात है, लेकिन रीवा के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें प्रसूता ने दो बच्चियों को जन्म दिया है। बताया जाता है कि दोनो बच्चियों के अंग आपस में जुड़े हुए है। इसे देखकर डॉक्टर भी चकित रह गए।

नईगढ़ी क्षेत्र का रहने वाला है परिवार

जानकरी के तहत अंगो से जुड़ी दो बच्चियों को जिस मां ने जन्म दिया हैं। वह रीवा जिले के नईगढ़ी क्षेत्र की रहने वाली है। बताते है कि आपस में जुड़ी हुई इन बच्चियों को मां ने सामान्य प्रसव से जन्म दिया था। फिर उसे गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिस तरह से बच्चियां आपस में जुड़ी हुई हैं उसे देखकर परिजन भी हैरान हैं।

जबलपुर में होगी सर्जरी

बताया जा रहा है कि आम तौर पर जुड़वा बच्चों की चमड़ी आपस में जुड़ जाती है, लेकिन इन दोनों बच्चियों के अंग भी आपस में जुड़े हुए है। जिसके चलते बच्चियों की सर्जरी अब जबलपुर में की जाएगी। जिससे उन्हे एक दूसरे से अलग किया जा सकें। बहरहाल मेडिकल सांइस भी इस तरह के केसों को काफी गंभीरता से लेता है। वजह है कि ऐसे केस किसी अजूबा से कम नहीं है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story