रीवा

रीवा: गोदाम में लगी आग, दमकल वाहन ने आग पर पाया काबू

anuppur news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में गोदाम में आग लगने की घटना घटित हुई।

Rewa MP News: गुढ़ थाना अंतर्गत रीठी स्थित पत्तल के गोदाम में सोमवार की दोपहर आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी के कारण गोदाम मालिक ने लाखों का नुकसान होने का अनुमान जताया है। हालांकि आगजनी के कारण किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी वीरेन्द्र पटेल की रीठी में पत्तल का गोदाम है। सोमवार की दोपहर पत्तल कारखाने से धुंआ निकलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल वाहन पहुंच गया। लेकिन इस दौरान आग काफी तेजी के साथ फैल गई थी। तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने अनुसार आगजनी का कारण शार्ट सर्किट है।

Next Story