- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में वर्दी का रौब!...
रीवा में वर्दी का रौब! महिला पुलिसकर्मी ने युवक से सरेराह कीचड़ साफ कराते हुए थप्पड़ जड़ा, देखें वीडियो
रीवा पुलिस
रीवा. पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन कतिपय पुलिसकर्मी जनता को अपने पैरों को धूल समझते हैं. ऐसा ही एक नजारा रीवा के व्यस्ततम चौराहे में सरेराह देखा गया, जब एक खाकी दागदार हुई. आपा खो चुकी महिला पुलिसकर्मी ने एक युवक को उसकी गलती की ऐसी सजा दी कि न सिर्फ युवक को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी बल्कि पुलिस विभाग भी अपने कर्मचारी की करतूत पर शर्मिंदा हो गया.
मामला रीवा शहर के सिरमौर चौराहा का है. जहां एक बाइक सवार युवक अपनी गाड़ी को पीछे कर रहा था तो पीछे कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ होमगार्ड की महिला आरक्षक शशिकला से पहिया टकरा गया. पहिये में कीचड़ लगी थी तो नगर सैनिक की पेंट में कीचड़ लग गई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उसने बाइक सवार को गाड़ी से उतारा और पेंट में लगी कीचड़ उससे साफ कराई. नगर सैनिक शशिकला को इतने में भी शांति नहीं मिली और जाते-जाते उन्होंने बाइक सवार को थप्पड़ भी जड़ दिया.