- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa News: बिजली विभाग...
Rewa News: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करेंट ने मचाया कोहराम, लोगो में आक्रोश
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
रीवा (Rewa News) : जिले के त्यौथर तहसील के हनुमानगंज में करेंट ने कोहराम मचा दिया। करंट लगने से एक व्यक्ति सहित मवेशी की मौत हो गई। घटना रीवा के त्यौथर तहसील के हनुमानगंज की है। घटना के बाद स्थानीय लोगो में अक्रोष व्याप्त है। वही पुलिस शव का पीएम करवाने के साथ ही घटी घटना को लेकर जांच कर रही है।
टूटे तार से लगा करंट
घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि हनुमानगंज निवासी 55 वर्षीय राधेश्याम यादव और एक मवेशी की करंट लगने से मौत हो गई है। ग्रामीणो का कहना है कि करंट दौड़ते तार टूट कर पड़े हुए थे। उसकी जद में आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि त्यौथर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है। उनका कहना है कि बिजली विभाग के तार टूट हुए थें, लेकिन तारों का मरम्मत कार्य नही किया गया। जिसका खामियाजा पीड़ित परिवार को भुगतान पड़ गया और एक व्यक्ति सहित मूक पशु अकाल ही काल के गाल में समा गए। समाज सेवी विद्यासागर शुक्ला ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।