रीवा

Rewa News : भाजपा नेता 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Rewa News : भाजपा नेता 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
x
रीवा (Rewa News) : भाजपा नेता व वक्फ कमेटी के अध्यक्ष इरफान खान निवासी बिछिया को लोकायुक्त ने मंगलवार की दोपहर गुढ़ चौराहे के पास एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया है। पकड़े गये अध्यक्ष के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

रीवा (Rewa News) : भाजपा नेता व वक्फ कमेटी के अध्यक्ष इरफान खान निवासी बिछिया को लोकायुक्त ने मंगलवार की दोपहर गुढ़ चौराहे के पास एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया है। पकड़े गये अध्यक्ष के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

छोटी दरगाह कमेटी अध्यक्ष से ले रहा था रिश्वत

भाजपा नेता व वक्फ कमेटी अध्यक्ष इरफान खान के खिलाफ छोटी दरगाह इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष अनश अब्बासी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। अनश अब्बासी ने बताया कि इरफान खान उन पर दबाब बना रहे थे कि उन्हे 5 लाख रूपये दे अन्यथा उन्हे छोटी दरगाह इंतजामिया कमेटी से वे न सिर्फ हटवा देगें बल्कि उनके खिलाफ जांच भी करवायेगे।

अनश का कहना था कि वे इरफान को रिश्वत नही देना चाहते थे। जिसके चलते उन्होने लोकायुक्त की शरण ली और उन्हे न्याय मिला।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुआ था शमिल

जानकारी के तहत आरोपी इरफान खान कांग्रेस पार्टी को छोड़कर कुछ समय पूर्व ही भाजपा में शामिल हो गये थे। वे जिला वक्फ कमेटी की जिम्मेदारी सम्हाल रहे है। तो वही छोटी दरगाह कमेटी अध्यक्ष से रिश्वत के तौर पर 5 लाख रूपये की मांग कर रहे थे।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story