- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA NEWS : रीवा में...
REWA NEWS : रीवा में कोरोना से मौत पर बड़ा खेल, मृत्युदर छुपा रहा प्रशासन, रोजाना हो रहे अंतिम संस्कार
REWA NEWS : रीवा में कोरोना से मौत पर बड़ा खेल, मृत्युदर छुपा रह प्रशासन, रोजाना हो रहे अंतिम संस्कार
REWA NEWS : रीवा में हालात बेकाबू हो गए हैं। शनिवार को फिर कोविड पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 350 के पास जा पहुंचा। एक दिन में कुल 346 पॉजिटिव मरीज मिले। आंकड़े बढ़ते ही अब इसमें नंबर गेम शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ दो घंटे में ही नया डाटा तैयार कर आंकड़ा 274 तक पहुंचा दिया। हालांकि देर रात तक ब्लॉक वार आंकड़ा जारी करने में नाकामयाब ही रहे।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को सैंपल जांच के दौरान चौकाने वाले आंकड़े आए हैं। कुल 1479 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 346 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके पीछे कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है। हालाकि इसे त्रुटिबस किया जाना बताया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिसमें सर्वाधिक संक्रमित शहरी क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। आंकड़े शहर के हालात को बेहद खराब बता रहे हैं। उसके बावजूद भी लोगों द्वारा निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। बचाव व सावधानी बरतने की बजाय लोग प्रशासनिक अमले पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ रहे हैं।
Rewa News : रीवा में कोरोना ने किया जबरजस्त अटैक, मिल गए अब तक के रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज
फिलहाल प्रशासनिक अमले द्वारा इसके नियंत्रण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को मिले 346 मरीजों में आरटीपीसीआर जांच में 268 तथा एंटीजन किट से 78 संक्रमित चिन्हित किये गए हैं। वहीं उपचार के दौरान संजय गांधी अस्पताल में एक अधिवक्ता के कोरोना संक्रमण से मौत होने की जानकारी मिली है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
पहले मृत्यु संख्या अब केस
रीवा में कोविड को लेकर गोलमाल ही चल रहा है। सही जानकारी प्रस्तुत नहीं की जा रही है। हर दिन जिला अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में मरीजों की मौत हो रही है लेकिन कोविड से मरने वालों की संख्या में इजाफा ही नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल में पिछले तीन से चार दिनों में तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया लेकिन जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। ऐसे में अब कोविड पॉजिटिव मरीजों का नंबर गेम हालात को छुपाने जैसा है।