रीवा

Rewa News: सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Rewa News: सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
x

Rewa News: सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

देश की सुरक्षा में तैनात रीवा निवासी आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. त्योंथर विधायक उनके अंतिम दर्शन में पहुंचे हुए थें.

रीवा। जिले के जनेह थाना के बौना कोठार गांव के रहने वाले सेना के जवान नीलेश साहू के परिवार को 15 अगस्त 2021 अविस्मरणीय हो गया। हार्ट अटैक से मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव बौना कोठार लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। जवान की इस अंतिम यात्रा में जो भी शामिल हुआ वह बेहद दुखी था। लोगों का कहना था कि देश के साथ-साथ हमने भी अपना लाल खो दिया है। अब हर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर इस वीर सपूत की याद आयेगी।

हार्ट अटैक से हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के जनेह थाना अंर्तगत बौना कोठार गांव के रहने वाले नीलेश साहू उम्र 22 वर्ष भारतीय थल सेना में पदस्थ थे। उनका ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिजनो की माने तो वह शरीर से मजबूत थे। हार्ट सम्बंधी कोई बीमारी उन्हे नहीं थी।

12 अगस्त को गये थे ड्यूटी में

जानकारी के अनुसार नीलेश काफी दिन पहले अवकाश पर अपने गांव आये थे। परिवार के लोगों ने बताया कि 12 अगस्त को नीलेश साहू चंढ़ीगढ़ स्थित अपने आर्मी सेंटर के लिए रवाना हुए। वह 13 अगस्त को चंढ़ीगढ़ पहुंच गये। निलेश ने वहां पहुंचने के तुरंत बाद अपने सेंटर में आमद दी।

अस्पताल में हुआ निधन

बताया जाता है कि ड्यूटी के दौरान ही उन्हे हार्ट अटैक आया। जिसकी जानकारी उन्होने अपने साथियों को दी। साथी आनन फानन में जवान को अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान नीलेश साहू का निधन हो गया।

परिजनो को दी गई जानकारी

आर्मी हेडक्वाटर द्वारा हादसे की जानकारी उनके परिजनो को दी गई। साथ ही 14 अगस्त को नीलेश साहू का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए रवान कर दिया गया। वहीं 15 अगस्त को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

आर्मी के अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ आर्नर दिया। जिले के प्रशासनिक आधिकारियों के साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी सहित भारी संख्या में गांव के लोगों ने पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किये।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story