रीवा

रीवा: मोबाइल छीन कर भाग रहे आरोपियों ने युवक पर किया चाकू से हमला

रीवा: मोबाइल छीन कर भाग रहे आरोपियों ने युवक पर किया चाकू से हमला
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में मोबाइल छीन कर भाग रहे आरोपियों ने युवक पर किया चाकू से हमला।

Rewa MP News: सिविल लाइंस थाना अंतर्गत ढेकहा क्षेत्र में बीती रात मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला किया। घायल युवक आयुष साहू पुत्र राकेश साहू निवासी निवासी मऊगंज को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

बताया गया है कि बीते दिवस युवक अपने मामा वीरेन्द्र साहू निवासी ढेकहा कि साथ रीवा बाजार करने आया था। बाइक में सवार होकर वापस लौटते हुए जैसे ही वह ढेकहा तिराहे के समीप पहुंचा पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल में बात कर रहे आयुष का मोबाइल छीन कर भागने लगे।

पीछा कर पकड़ने का किया प्रयास

बताया गया है कि आरोपी जब मोबाइल लेकर भागने लगे तो आयुष अपनी बाइक से आरोपियों का पीछा करने लगा। जैसे ही आरोपी रेलवे मोड़ के समीप पहुंचे आयुष ने आरोपियों के बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। जब आयुष आरोपियों से अपना मोबाइल लेने लगा तो आरोपियों ने आयुष पर चाकू से हमला कर मोबाइल लेकर चंपत हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल आयुष को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे युवक का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद उसे सर्जरी वार्ड रेफर कर दिया गया।

चाकू से किया तीन वार

चिकित्सालय में भर्ती युवक ने बताया कि जब वह आरोपियों ने अपना मोबाइल लेने का प्रयास कर रहा था तो आरोपियों ने युवक के सीने, हांथ और गले में हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू के हमले से घायल युवक मौके पर ही निढाल होकर गिर गया।

पहली घटना

बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल, चेन स्नेचिंग और पर्स पार करने के मामले तो पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। लेकिन चाकू से हमला कर जान लेने का यह पहला मामला है। इस घटना ने जहां पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया है वहीं जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बढ़ते मामलों से पुलिस सकते में है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story