- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: दुकान से मोबाइल...
रीवा: दुकान से मोबाइल पार करने वाला आरोपी धराया
Rewa MP News: समान पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर और बिलासपुर से फर्जी आधारकार्ड दिखा कर मोबाइल लाने और मोबाइल दुकान से मोबाइल पार करने के आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी युवक अनिल पटेल पुत्र पुत्र मिथिलेश पटेल 19 वर्ष निवासी मैदानी चोरहटा को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 411 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
3.25 लाख का माल जब्त
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यू बस स्टैण्ड शहडोल गेट के समीप आरोपी युवक तीन कैमरा बहुत ही कम कीमत पर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ से उसने तीनों मोबाइल फर्जी आधार कार्ड दिखा कर लिए थे। इसके अलावा गत माह उसने शहर के एक मोबाइल शॉप से ओप्पो कंपनी का मोबाइल पार कर दिया था।
आरोपी के पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। इस प्रकार पुलिस द्वारा जब्त पांचो सामान की कुल कीमत 3.25 लाख रूपए बताई गई है। गौरतलब है कि फर्जी आधार कार्ड दिखा कर कैमरा लाने वाले युवक के खिलाफ जांजगीर और बिलासपुर के थाने में प्रकरण पंजीबद्ध है।
इनका कहना है
समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने एक युवक को गिरफतार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने तीन कैमरा, मोबाइल और बाइक जब्त की है। जांच में पता चला है कि आरोपी द्वारा फर्जी आधार कार्ड के आधार पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर और बिलासपुर से मोबाइल लाया था। इसके अलावा युवक के पास से पुलिस को जो मोबाइल मिला था वह भी चोरी का ही है। गत माह आरोपी ने शहर के एक मोबाइल शॉप से मोबाइल चोरी की थी।