रीवा

Rewa News : गांव की महिलाओं से एक महिला ने ठग लिये 10 लाख के आभूषण

Rewa News : गांव की महिलाओं से एक महिला ने ठग लिये 10 लाख के आभूषण
x
आभूषण डिजाइन के बदले रूपये दिलाने के नाम पर रीवा की महिलाओं से 10 लाख रूपये के आभूषण ठगी का मामला सामने आया है।

रीवा (Rewa News) : आभूषण की ठगी किये जाने का एक मामला रीवा के मऊगंज थाना के डगडौआ गांव से सामने आया है। जहां गॉव की महिलाओ से एक महिला ने आभूषण डिजाइन के बदले रूपये दिलाने की बात कह कर सोना-चांदी के गहने लेकर महिला चंपत हो गई।

छत्तीसगढ़ की बताती थी योजना

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उक्त महिला छत्तीसगढ़ की योजना बता कर उन्हे पहले बर्तन में पैसे दिये और फिर सोना-चांदी मे ज्यादा पैसे दिलाने की बात कह कर उनके लगभग 10 लाख रूपये कीमत के आभूषण ले गई है।

डगडौआ गांव की महिलाओं ने बताया कि उक्त महिला उनके घर पहुची और बताया कि छत्तीसगढ़ में एक योजना है। जिसके तहत बर्तन, आभूषण आदि की डिजाइन का पैसा मिलता है।

महिलाओं को ऐसे लिया झांसे में

महिलाओं के मुताबिक गहना ठगने वाली महिला उनके गांव की महिलाओं से पहले बर्तन ले गई और दूसरे दिन बर्तन के साथ 200 रूपये भी दिये थे। बताया कि बर्तन डिजाइन का यह पैसा मिलता है। ऐसा करके वह महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया और फिर उसने बताया कि वे अपने आभूषण दे तो उनकी अच्छी कीमत मिलेगी। आभूषण के 20 से 30 हजार रूपये तक मिलेगें।

महिला ने बताया कि वह आभूषणों की फोटो वह छत्तीसगढ़ भेजेगी। उसके डिजाइन के पैसे मिलेगे। बर्तन में पैसे पा चुकी महिलाएं ठगराज महिला के झांसे में आ गई और पैसे कमाने के चक्कर में धर के आभूषण महिला को दे दिये।

इंतजार में बैठी रही महिलाएं

आभूषण लेकर निकाली महिला का जब दो से तीन दिन बाद भी कोई पता नही चला तो महिलाओं को शंका हुई की उनके साथ फ्राड हो गया। वे अब महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रही है। जिससे ठगराज महिला का पुलिस पदार्फास कर सकें।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story