रीवा

REWA NEWS: 35 सीटर बस में ठूस-ठूस कर भरे थे 87 यात्री, हुई कार्रवाई

rewa news
x

rewa news 

मध्य प्रदेश के रीवा में ठूस-ठूस कर भरी हुई बस पैट की गई कार्रवाई।

रीवा। छमता से ज्यादा ठूस-ठूस कर भरी हुई सिटी बस पर जैसे ही यातायात पुलिस की नजर पड़ी तो वह समय गंवाए बिना बस को रोकने के साथ ही कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बस चालक यात्रियों को भरकर बाईपास ले जा रहा था। जहाँ से यात्रियों को लम्बी दूरी के बसों सवार होना था।

छमता से दो गुना ज्यादा थें यात्री

पुलिस के मुताबिक बस में सवार यात्रियों की जब गिनती की गई तो वे हैरान रह गए। जहां बस के कर्मचारी छमता से दो गुना ज्यादा यानि की 35 सीटर बस में 87 यात्री बैठाकर ले जा रहें थें। पुलिस ने ओव्हर लोडिंग के तहत वाहन संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वही बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को पुलिस ने रवाना किया और बस को अपने कब्जे में लेकर थाना में खड़ा करवाया है।

सूरत-नागपुर के थें यात्री

जिस सिटी बस को पुलिस ने पकड़ा है उसमें सूरत और नागपुर जैसे शहरों के यात्री सबार थें। बस के चालक-परिचालक ने बताया कि वे शहर में संचालित ट्रैब्लस से सम्पर्क करके यात्री भरकर चोरहटा बाईपास के पास लेकर जा रहे थे। जहां से उक्त यात्री सूरत और नागपुर जाने वाली बसों से अपने गंतब्य के लिए सबार होते। दरअसल प्रशासन द्वारा सूरत-नागपुर आदि शहरों से आने और जाने वाली बसों को चोरहटा बाईपास से शहर के अंदर प्रवेश करने के लिए वैन कर रखा है। जिसके चलते सिटी बस के कर्मचारी उक्त बसो के लिए यात्री भरकर ले जा रहे थें। बहरहाल पुलिस बस कर्मचारियों की इस लापरवाही को लेकर अब कार्रवाई कर रही है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story