- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa News : पुलिस की...
रीवा। जिले में मेडिकल नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। अवैध व्यापार को जीवन चलाने का माध्यम बना लिया गया है। इसका अंदाजा सिर्फ एक कार्रवाई से लगाया जा सकता है। जहां पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में 129 पेटी नशीली कप सिरप एक रिहायसी घर से जब्त की गई है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। नशा कारोबारी अब रिहायसी घरों में नशीली सिरप छिपाने लगे हैं।
तीन पुलिस गिरफ्त में आए
मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा इटौरा स्थित एक घर में छापामार कार्रवाई की। जहां से लगभग 129 पेटी नशीली कप सिरप बरामद की है। जिसकी कीमत 19 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दीपक सिंह निवासी इटौरा, सागर खान निवासी बैकुंठपुर एवं सुनील द्विवेदी निवासी बोदाबाग शामिल हैं।
तेजी से बढ़ रहा मेडिकल नशा
जिले के युवा मेडिकल नशे की गिरफ्त में तेजी से आते जा रहे हैं। यही कारण है कि नशीली टेबलेट व सिरप का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। जगह-जगह संचालित मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य वर्धक कम नशीली दवाइयों का ज्यादा कारोबार कर रहे हैं। हजारों की संख्या खुली मेडिकल दुकानों में गिनती की कुछ ही दुकाने हांेगी जहां जरूरी दवाईयांे के साथ ही डाक्टरों की सलाह पर ही दवाएं बिक्री की जाती है। शेष सब मनमानी कारोबार चला रहे हैं। नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर अभी हाल में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में एक मेडिकल दुकान को सील किया जा चुका है।