रीवा

Rewa News: 1 ट्रक बिना परमिट जप्त 10 बसों पर हुई कार्यवाही वाहन व्यवसाईयो पर मचा हड़कंप

Rewa News: 1 ट्रक बिना परमिट जप्त 10 बसों पर हुई कार्यवाही वाहन व्यवसाईयो पर मचा हड़कंप
x
Rewa News: रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा परिवहन आयुक्त ग्वालियर एवं कलेक्टर रीवा के निर्देष पर लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Rewa News: रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा परिवहन आयुक्त ग्वालियर एवं कलेक्टर रीवा के निर्देष पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से वाहन मालिकों तथा चालकों और परिचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। परिवहन विभाग ने हाल के दिनो में कार्रवाई करते हुए जहां 10 बसों का चालान कर दिया है वहीं कई अन्य वाहन भी जांच के घेरे में आए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और सुचारूरूप से चलाई जायेगी।

चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

यात्री बसों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक को 10 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 2 बसें ओव्हरलोड एवं 8 बसे परमिट शर्तों की अन्य धाराओं का उल्लंघन करते हुए चलती पाई गईं।

वहीं बताया गया है कि चेकिंग के दौरान ही ट्रक क्रमांक सीजी 10सी 8411 गोविंदगढ़ रोड पर चलता हुआ पाया गया। जिसे रोक कर चेक किया गया तो उक्त वाहन में मध्य प्रदेश राज्य का परमिट नहीं था। वाहन का मोटरयान कर भी जमा नहीं पाया गया। परिवहन दस्ते द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया है।

इतना मिला राजस्व

परिवहन स्टाफ के द्वारा कल चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान में 209100 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। चेकिंग अभियान रीवा आरटीओ के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी रीवा द्वारा सीधी एवं गोविंदगढ़ रोड पर चलाया गया। परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story