रीवा

रीवा: विधानसभा क्षेत्र मनगवां से नरेन्द्र प्रजापति ने बबिता साकेत को 31912 मतों के अंतर से हराया

रीवा: विधानसभा क्षेत्र मनगवां से नरेन्द्र प्रजापति ने बबिता साकेत को 31912 मतों के अंतर से हराया
x

Mangawan Vidhan Sabha Seat chunav Result 2023: विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच इंजीनियरिंग कालेज में संपन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र मनगवां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति निर्वाचित घोषित किए गए हैं। श्री प्रजापति ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती बबिता साकेत को 31912 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री प्रजापति को कुल 78754 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को श्रीमती साकेत को 46842 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर पीएस त्रिपाठी ने निर्वाचित श्री प्रजापति को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

क्रमांक नाम दल प्राप्त मत

1. श्री नरेन्द्र प्रजापति भाजपा 78754

2. श्रीमती बबिता साकेत इंडियन नेशनल कांग्रेस 46842

3. श्री रामायण साकेत बसपा 22895

4. श्री वरूण अम्बेडकर विक्की आम आदमी पार्टी 1111

5. सुश्री प्रीती वर्मा साकेत समाजवादी पार्टी 1408

6. श्री रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 326

7. श्री जोखूलाल प्रजापति पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया 224

8. श्री मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी 193

9. श्री गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी 242

10. श्री रमेशचन्द्र निर्दलीय 766

11. श्री राजनारायण निर्दलीय 545

12. श्री शिवदास कोरी निर्दलीय 791

13. नोटा - 1947

Next Story