- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa-Mumbai Train:...
Rewa-Mumbai Train: रीवा-CSMT स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि रेलवे ने बढ़ाई
REWA-CSMT-REWA WEEKLY SPECIAL EXPRESS TRAIN: नए साल में भी विंध्य क्षेत्र सीधे मुंबई से जुड़ा रहेगा। रीवा- सतना तथा आसपास के अन्य जिलों के यात्री अभी तीन महीने और यहां के स्टेशनों से सीधे मुंबई की यात्रा कर सकेंगे। रीवा से सतना के रास्ते मुंबई तक जाने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन (02187/02188) अभी मार्च 2024 तक ट्रैक पर दौड़ती रहेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के सीपीआरओ ने बताया कि रेल प्रशासन ने रीवा-सीएसएमटी-रीवा एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ा दिया है। इस स्पेशल रेलगाड़ी के विस्तारित होने से पश्चिम मध्य रेलवे के रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
रीवा से प्रत्येक गुरुवार को प्रस्थान कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 28 मार्च 2024 तक तथा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर रीवा आने वाली गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 29 मार्च 2024 तक चलती रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन 28 दिसम्बर 2023 तथा गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन 29 दिसम्बर 2023 तक करने का निर्णय लिया गया था।