रीवा

रीवा: मनगवां चाकघाट सड़क बनाने वाली बंसल पाथवेज पर MPRDC ने ठोंका 2.5 करोड़ का जुर्माना

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
10 Dec 2022 4:02 PM IST
Updated: 2022-12-10 10:33:33
रीवा: मनगवां चाकघाट सड़क बनाने वाली बंसल पाथवेज पर MPRDC ने ठोंका 2.5 करोड़ का जुर्माना
x
Rewa News: इसी मार्ग में सोहागी बस हादसा हुआ था, ठेका कंपनी ने बड़ी घटिया किस्म की सड़क बनाई है

Rewa News: मनगवां चाकघाट NH 30 में और सोहागी पहाड़ सहित अन्य स्थानों पर लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं को लेकर MPRDC रीवा संभाग ने बंसल पाथवेज कंपनी (Bansal Pathways Company) के ऊपर 2 करोड़ 55 लाख 56 हजार 363 रुपए का जुर्माना लगा दिया है. दरअसल MPRDC द्वारा बंसल पाथवेज को कई बार नोटिस जारी किया गया और इस सड़क की मरम्मत करने का निर्देश जारी किया था, मगर सड़क बनाने वाली कंपनी MPRDC के निर्देशों को नजरअंदाज करती रही. दिनांक 9/11/2022 को कई नोटिसो के बाद पत्र क्रमांक 1798 के माध्यम से ठेका कंपनी के खिलाफ विभाग ने 2 करोड़ 55 लाख से अधिक रकम का जुर्माना लगा दिया गया है।

गौरतलब है मनगवां चाकघाट NH 30 की गुणवत्ता को लेकर रीवा जिले के सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी (Shivanand Dwivedi) ने आवाज उठाई थी. उन्होंने 2020-21 से निरंतर उच्चस्तर पर इस सड़क की गुणवत्ता और बेतरकीब निर्माण का मुद्दा उठाया है. अब जाकर इस मामले में बड़ी कार्यवाही MPRDC द्वारा की गई है।

सोहागी बस हादसे का कारण है बंसल पाथवेज

बता दें कि पहले संभागायुक्त रीवा, कलेक्टर रीवा, एडीजी रीवा और एसपी रीवा के द्वारा मौके पर पहुंचकर मजिस्ट्रियल जांच और 5 सदस्यीय समिति के द्वारा जांच रिपोर्ट 7 दिन के भीतर दिए जाने का उल्लेख किया गया था। प्राप्त 5 सदस्यीय जांच समिति के द्वारा जांच रिपोर्ट में भी सोहागी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कई गड़बड़ियां बताई गई हैं. जिसमें सड़क की डिजाइन ज्योमेट्री अन्य सुरक्षा मापदंडों सहित सड़क की घटिया गुणवत्ता को दुर्घटनाओं के लिए दोषी ठहराया गया है।

यह सब प्रशासनिक कार्यवाही तब हुई थी जब 21 अक्टूबर 2022 को दिवाली के 1 दिन पूर्व सोहागी पहाड़ पर बड़ी सड़क दुर्घटना में 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। हैदराबाद से गोरखपुर की तरफ जाने वाली दोनों से खचाखच भरी हुई बस ट्रेलर से टकरा जाने के कारण दुर्घटना हुई थी इसके बाद निरंतर मामला मीडिया में छाया रहा जिसका नतीजा यह हुआ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है।

ब्लैक लिस्ट होनी चाहिए बंसल पाथवेज!

एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक हेमंत सिंह गौतम द्वारा लगभग आधा दर्जन से अधिक एससीएन जारी किए गए थे इसके बावजूद बंसल पाथवेज कंपनी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और अंत में निर्माण कार्यों और मेंटीनेंस में 9.14 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी बताते हुए कार्य समय पर न किए जाने पर बंसल कंपनी पर 2 करोड़ 55 लाख 56 हजार 363 रुपए का जुर्माना जड़ दिया है। एमपीआरडीसी ने कहा है कि बंसल कंपनी या तो उक्त 9.14 करोड रुपए का मेंटेनेंस का कार्य कराकर 15 दिवस के अंदर जानकारी दें अन्यथा उक्त 2.55 करोड रुपए से अधिक की राशि जमा करनी होगी। शिवानंद द्विवेदी की मांग है कि बंसल पाथवेज कंपनी के ऊपर जुर्माने के साथ FIR दर्ज करते हुए इसे ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story