रीवा

रीवा मानसून अपडेट: अब तक 474.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Rewa Monsoon News
x
Rewa Monsoon News: रीवा में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। आज रीवा के कुछ इलाको में तेज बारिश हुई है।

Rewa Monsoon News: रीवा में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। आज रीवा के कुछ इलाको में तेज बारिश हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताये हैं। रीवा के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। रीवा जिले में 20 अगस्त को 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 52 मिलीमीटर वर्षा हनुमना तहसील में दर्ज की गई। जिले में एक जून से अब तक कुल 474.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 575 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 385.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 686 मिलीमीटर, सिरमौर में 382.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 172 मिलीमीटर, मऊगंज में 499.6 मिलीमीटर, हनुमना में 472.8 मिलीमीटर, सेमरिया में 425 मिलीमीटर, मनगवां में 668 मिलीमीटर, जवा में 492.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 462 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 408 मिलीमीटर।

Next Story