- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- Rewa Mohania Tunnel...
Rewa Mohania Tunnel Project: विंध्य की पर्वत माला पर बनी एमपी की पहली हाईटेक कैमरों से लैस सुरंग, जल्द ही फर्राटे मारेंगे वाहन
Rewa Mohania Tunnel Project: पहाड़ों के अंदर बनी मध्य प्रदेश की पहली हाईटेक कैमरों से लैंस सुरंग के अंदर से जल्द ही वाहन फर्राटे मारेंगे। जानकारी के तहत सुरंग निमार्ण का कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूरा होने को है और शेष 15 प्रतिशत काम को पूरा करने के लिए निर्माण एजेन्सी रात-दिन काम कर रही है। जिससे सड़क मार्ग का आवागमन सुगम हो सकें।
मध्य प्रदेश की सबसे लम्बी सुरंग
ज्ञात हो कि अभी तक देश के जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में सड़कों के लिए पहाडों की कटाई की जाती रही है। उसी तर्ज पर अब मध्यप्रदेश के रीवा-सीधी की मोहनिया घाटी के पहाड़ को काटकर अपने आप में मध्यप्रदेश की पहली सुरंग तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की यह सबसे लंबी सुरंग बन रही है।
झांसी-रांची हाईवें 39 का मार्ग होगा सुगम
विंध्य की पर्वत माला पर बनाई जा रही इस सुरंग से झांसी-रांची हाईवे 39 सड़क मार्ग का आवागमन सुगम हो जाएगा है। तो वही पहाड़ों के दुर्गम रास्ते एवं आने वाली अन्य समस्याओं से वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
आने-जाने के बनाए जा रहे दो रास्ते
पहाड़ों को काटकर बन रही सुरंग 2300 मीटर लंबी है। एक सुरंग आने के लिए और दूसरी जाने के लिए होगी। सुरंग में 100 से ज्यादा हाईटेक कैमरे भी रहेंगे। यदि कोई गाड़ी अंदर बंद होती है तो तुरंत कंट्रोल रूम अलर्ट हो जाएगा। जगह-जगह अनाउंसमेंट भी होगा। इस सुंरग की लागत 1004 करोड़ रूपये है। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि जिस तरह से सुंरग का निर्माण कार्य चल रहा है उसके तहत यह समय से पहले बन कर तैयार हो जाएगी।
सुरंग-नहर और फिर उसके उपर सड़क
बताया जा रहा है कि यह प्रदेश का पहला ऐसा निमार्ण कार्य है जो अपने आप में अनोखा है। इस पहाड़ी पर जहां नीचे सुरंग बन रही है वही उसके उपर से नहर गुजर रही तो सबसे उपर से सड़क बनी हुई है। इस सुरंग के अदंर से वाहन चालक चाहे तो रास्ता भी बदल सकेगें, वजह है कि आने-जाने वाली सुरंग मार्ग एक दूसरे से 6 स्थानों में जुड़ रही है। सुरंग की चौड़ाई काफी है फिर भी अगर जाम लगने जैसी कोई समस्या आती है तो रूट डायवर्ट के लिए विकल्प रखा गया है।
हादसा होने पर कंट्रोल रूप को हो जाएगी सूचना
सुरंग के अंदर बनाए जा रहे सिस्टम को कंट्रोल रूप से कनेक्ट किया जा रहा है और किसी भी तरह का हादसा या फिर कोई समस्या आती है तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूप को हो जाएगी। जिस पर एनएचआई की टीम तत्काल मौके पर पहुचेगी। वही लूटपाट जैसी वारदातों से निपटने के लिए सुरंग के अंदर पुलिस गस्त की व्यावस्था बनाई जा रही है।
100 वर्षो तक काम करेगा टनल
मोहनिया धाटी मे बनाया जा रही सुंरग की सेवा अवधि 100 वर्षो की रखी जा रही है। इसे वॉटर पूर्फ बनाने के साथ ही पानी के बहाव के लिए स्थान बनाया जा रहा है। तो वही सुरंग के अंदर 24 घंटे बिजली की रोशनी रहेगी। इसके लिए सोलर प्लांट से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। बिजली में खराबी आने पर तत्काल इसकी जानकारी सबंधितों को हो जाएगी।
6 लेन है सुरंग
जानकारी के तहत बनाई गई सुरंग में चौड़ाई और उॅचाई का पूरा ध्यान रखा गया है। एक सुरंग से एक साथ तीन ट्रक निकल सकेंगे यानि की दोनों सुरंग को 6 लेन बनाया गया है। इस सुरंग के बन जाने से रीवा-सीधी के बीच 7 किलोमीटर की दूरी कंम हो जाएगी, यानि की अब कंम समय में आप दूरी तय कर सकेगें।