- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: बैकलॉग पदों पर...
रीवा: बैकलॉग पदों पर भर्ती के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को दिया ज्ञापन, जानिए फिर क्या हुआ?
विश्वविद्यालय के अपाक्स ने शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को विवि में 5 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष रामसुजान साकेत ने बैकलाग के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने पहल की मांग की है।
उन्होंने बताया कि म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल द्वारा समय-समय पर बैकलॉग के रिक्त पदो को सीधी भर्ती से भरने हेतु निर्देश जारी किए जाते हैं। विवि में प्रति माह कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो रहे हैं जिससे विभागीय कार्य प्रभावित होता है।
इसके साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी टेक्निकल एवं नॉन टेक्वनिकल तथा शैक्षणिक के आरक्षित अनुसूचित जनजाति के पदों के साथ रिक्त एकल पदों सहित रोस्टर आरक्षण का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देश जारी करके अन्य विभागों की भांति सीधी भर्ती किए जाने हेतु निर्देशित करने की मांग की।
सौंपे गए ज्ञापन में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विधि भवन के अन्दर आउट में स्थापित प्रतिमा को अन्य शैक्षणिक संस्थानों की भाति मुख्य द्वार के सामने स्थापित कराकर उक्त भवन का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि भवन कराने व विवि में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो शासन से बिना पद स्वीकृत सीधे नियमित वेतनमान का लाभ ले रहे है, उक्त मामले की जांच भी कराने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन सौपते समय संघ के अध्यक्ष रामसुजान साकेत, रामाश्रय कोल उपाध्यक्ष सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।