रीवा

MP News: कानपुर रेलवे स्टेशन में मिली तीन दिन से लापता रीवा मेडिकल कॉलेज की छात्रा

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
23 July 2022 10:04 AM
Updated: 23 July 2022 10:23 AM
Shyam Shah Medical College News
x
MP Kanpur News: रीवा के एसएस मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा कानपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिली है.

MP Rewa News: श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा (Shyamshah Medical College Rewa) में डॉक्टर की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा यूपी के कानपुर रेलवे स्टेशन में पाई गई है। छात्रा बीते तीन दिन से लापता थी पुलिस से जब इस मामले की शिकायत की गई तो मोबाइल ट्रेस करने पर कानपुर की लोकेशन मिली। कानपुर पुलिस द्वारा बताया गया है कि रीवा मेडिकल कॉलेज की छात्रा यह नहीं बता पा रही है कि वह रीवा से कानपुर कैसे पहुँच गई। वह ऑटो में बैठकर कालेज के लिए निकली थी और जब होश आया तो उसने खुदको कानपुर रेलवे स्टेशन में पाया।

जानकारी मिलने पर रीवा पुलिस की टीम छात्रा को लेने कानपुर पहुंची है। पुलिस छात्रा को रीवा लाकर उससे पूरे मामले के सबंध में पूछताछ करेगी।

प्रथम वर्ष की है छात्रा

जानकारी के तहत जो 19 वर्षीय छात्रा कानपुर रेलवे स्टेशन (Kanpur Railway Station) में पाई गई वह रीवा मेडिकल कॉलेज (Medical College) में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा कानपुर तक कैसे पहुंची यह अभी नहीं बता पा रही है। पुलिस को उसने बताया है कि वह बाजार से कॉलेज जाने के लिए ऑटो में बैठी थी और फिर उसे कुछ भी याद नहीं है. छात्रा मूलतः राजस्थान की रहने वाली है। पुलिस ने उसके परिजनों को भी इसकी सूचना दी है।

तीन दिन से थी लापता

बताया जा रहा है कि छात्रा रीवा के अर्जुन नगर में संचालित एक प्राइवेट हॉस्टल में रूम लेकर रहती है। वह मूलतः राजस्थान की रहने वाली है। तीन दिन से वह लापता थी। कानपुर रेलवे पुलिस ने छात्रा के परिजनों के साथ ही रीवा पुलिस को भी उसके मिलने की जानकारी दी है। तो वहीं हॉस्टल के लोगों ने भी पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी थी। जिसके चलते रीवा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Next Story