रीवा

Rewa : मास्क है जरूरी, बजरंग सेना के गौरक्षकों ने मास्क वितरित कर मनाया नव वर्ष

Rewa : मास्क है जरूरी, बजरंग सेना के गौरक्षकों ने मास्क वितरित कर मनाया नव वर्ष
x
रीवा (Rewa news) :  कोरोना सक्रमण की महामारी से बचाव के लिये मास्क ही सबसे कारगार ईलाज हैं। सभी को मास्क पहनना जरूरी है। यह संदेश बजरंग सेना जिला गोरक्षा ईकाई के द्वारा दिया गया।

रीवा (Rewa news) : कोरोना सक्रमण की महामारी से बचाव के लिये मास्क ही सबसे कारगार ईलाज हैं। सभी को मास्क पहनना जरूरी है। यह संदेश बजरंग सेना जिला गोरक्षा ईकाई के द्वारा दिया गया।

गौ रक्षकों ने मनगवां में अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में मास्क वितरण किया तथा कास्बा में बिना मास्क के घूम रहे लोगो को जंहा मास्क पहनाया गया वही बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी मास्क का वितरण किया गया है।

मनाया नववर्ष

बजरंग सेना गौ रक्षकों ने कहां कि आज से हिन्दु नव वर्ष शुरू हो गया हैं। बजरंग सेना ने नववर्ष को मास्क वितरित कर मनाया तथा फैली हुई महामारी से लोगों को बचाने जागरूक किया।

ये रहे शामिल

मास्क वितरण कार्यक्रम में आशीष वर्मा बच्चा, बजरंग सेना जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, नगर अध्यक्ष नितिन तिवारी और कई वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ हेमंत तिवारी आदि ने हिस्सा लेकर मास्क और सैनेटाइजर वितरित किया।

Next Story