- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा लोकायुक्त की...
रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, किसान से 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी
Rewa MP News: रिश्वतखोरों के खिलाफ रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। उसी के तहत शुक्रवार की शाम जिले के देवतालाब में लोकायुक्त की टीम ने डिगवार हल्का के पटवारी उमेश वर्मा और उसके सहयोगी नीरज शर्मा को रिश्वत की रकम 5000 रूपये के साथ पकड़ लिया है। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त ने भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
किसान की शिकायत पर हुई कार्रवाई
लोकायुक्त रीवा के द्वारा दी गई जानकारी के तहत किसान यज्ञभान जायसवाल निवासी देवतालाब ने पटवारी के खिलाफ शिकायत किया था कि पटवारी उमेश वर्मा से वह अपनी जमीन का बटांकन कराने के लिए लगातार संपर्क कर रहा था। पटवारी उसके काम को लटकाए हुये था और फिर उसने बटांकन कराने के एवज में 5000 रूपये रिश्वत की मांग किया है।
12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि शिकायत की जांच करवाई गई और जांच के आधार कार्रवाई करने के लिए 12 सदस्यीय टीम बनाई गई थी। जहां शुक्रवार की शाम शिकायत कर्त्ता यज्ञभान पटेल जैसे ही पटवारी उमेश वर्मा और उसके सहयोगी नीरज शर्मा को रिश्वत के 5000 रूपये दे रहा था। वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उन्हे पकड़ लिया।
मच गई खलबली
देवतालाब में रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जैसे ही लोगो को जानकारी हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई। इस कार्रवाई में डीएसपी श्री परिहार, निरिक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही है।