- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा लोकायुक्त की...
रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई: ₹4000 की रिश्वत लेते तहसीलदार का रीडर ट्रेप, BPL कार्ड बनाने के लिए मांगी थी घूस
Bribe
Rewa MP News: लोकायुक्त रीवा ने चार हजार की रिश्वत लेते सेमरिया तहसीलदार के रीडर को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी रीडर ने फरियादी से पूर्व में भी एक हजार की रिश्वत ले ली थी। इसके बावजूद आरोपी ने फरियादी का बीपीएल कार्ड नहीं बनाया।
आरोपी चार हजार की और रिश्वत की मांग कर रहा था। बहरहाल लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुधवार की दोपहर कार्रवाई करते हुए तहसील परिसर में आरोपी रीडर को रिश्वत लेते धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस रीडर को पकड़ कर पुर्वा जल प्रपात विश्राम गृह पहुंची। जहां आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
बताया गया है कि फरियादी रामप्रकाश साकेत निवासी बरा तहसील सेमरिया कुछ दिनां पहले कार्यालय आया था। आवेदक ने शिकायत की थी कि वह मजदूरी का कार्य करता है। बीपीएल कार्ड बनाने के लिए उसने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया। लेकिन रीडर रावेन्द्र शुक्ला द्वारा रिश्वत के रूप में 5 हजार की मांग की गई। रीडर ने बिना पैसा लिए कार्ड बनाने से मना कर दिया। इसी कड़ी में आरोपी रीडर को फरियादी द्वारा पर्वू में एक हजार की रकम अदा की गई।
मामले में सही पाई गई शिकायत
लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी द्वारा की गई शिकायत की जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर सुनियोजित तरीके से रीडर को ट्रेप करने की योजना बनाई गई। बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
वर्जन
आरोपी रीड़र द्वारा बीपीएल कार्ड बनाने के लिए फरियादी से 5 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। 1 हजार आरोपी ने पहले ही ले लिए थे। बुधवार को फरियादी ने रिश्वत की बाकी 4 हजार की रकम जैसे ही आरोपी को दी पुलिस ने रंगे हांथो आरोपी रीडर को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई है।
गोपाल सिंह धाकड़, एसपी लोकायुक्त