रीवा

रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, आज भी थमे हैं ट्रकों के पहिये

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:59 AM IST
रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, आज भी थमे हैं ट्रकों के पहिये
x
रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, आज भी थमे हैं ट्रकों के पहिये रीवा। कोविड19 वायरस से शहर लॉक डाउन हुए छा माह होने को है।

रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, आज भी थमे हैं ट्रकों के पहिये

रीवा ( विपिन तिवारी )। कोविड19 वायरस से शहर लॉक डाउन हुए छा माह होने को है। तब से आज तक ट्रैकों के पहिये थम हुए हैं। 40 एकड़ में फैला ट्रांसपोर्ट नगर का हाल बदहाल हो गया है।नगर में आज भी सड़कें, नाली, हॉस्पिटल जैसी सुविधा नही है। साल भर पहले बनी सड़क एक बारिश को झेल न पाई दम तोड़ दी। नगर में जलनिकासी नाली न होने की वज़ह से नाली से बहने वाला पानी सड़क पर बह रहा है। इसी ट्रांसपोर्ट नगर में छ महीनें से ट्रकों के पहिये थमे हुए हैं। जिसकी वज़ह से ट्रक मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोरोना के कारण आवागमन बाधित है। परिवहन बंद होने की वजह से ट्रक पांच महीनें से खड़े हैं। ट्रकों के पहिये थम जाने से ट्रक मालिकों का बुरा हाल है।

रीवा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की वृत्त चाकघाट में कार्यवाही

ट्रक मालिकों का कहना है जब बाहर से गाड़ी नही आ रही अंदर नो एंट्री है।अंदर आने पर पेनाल्टी लगाई जा रही है। पांच माह हो गए गाड़ी को खड़े हुए। उसके बाबजूद सरकार गाड़ियों से टैक्स वसूल रही है। सरकार द्वारा टैक्स वसूली माफ़ किया जाए इसको लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल हुई थी।बाबजूद उसके अभी तक सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की साहयता ट्रक मालिकों को नही दी गई है। ट्रक मालिकों की कमर टूटी हुई है। हालात यह बन गए हैं कि ट्रक ट्रांसपोर्ट से जुड़े 50 हजार लोग ड्राइवर ,खलासी ,मैकेनिक खाने के लिए दाने दाने को मोहताज़ हो गए हैं। उनके पास खाने के लिए दाने नही है। जिससे आर्थिक तंगी के कारण तनाव में चले गए हैं।।

मध्यप्रदेश: CM SHIVRAJ ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की

इनका कहना है

ट्रांसपोर्ट नगर आटोमोबाइल व्यापारी विपिन त्रिपाठी कहते हैं। पांच माह से पूरा व्यापार ठप पड़ा है। बाहर की गाड़ियां अंदर नही आती जिससे कोई व्यापार नही हो रहा। अभी तक बमुश्किल से 20 प्रतिशत व्यापार हो रहा है।
विपिन कहते हैं कि नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाए जहाँ गाड़ी आ जा सके ऐसी जगह हो जो हाइवे से लगा हो, ताकी गाड़ियां को आने जाने में सरल रहे। जब गाड़ियां अंदर आएगी तभी व्यापार होगा। वर्ना हालात बद से बदतर हो रहें हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर में इंजन मिस्त्री का काम कर रहे राजेन्द्र मिस्त्री कहते हैं। लॉक डाउन की वज़ह से हालात बुरे है। सारी गाड़ियां बंद हैं जिससे काम मिलना मुश्किल हो गया है। खाने के लाले पड़ रहें हैं। 20 प्रतिशत काम हो रहा है।

सतना: यूपी से हो रही थी डीज़ल तस्करी, भरा टैंकर पकड़ाया, पढ़िए पूरी खबर

ट्रांसपोर्टर्स नगर मोटर मेकेनिक आटोपार्ट व्यापारी संघ अध्यक्ष लल्लन खान कहते हैं। ट्रांसपोर्ट नगर के साथ छला गया है। 40 साल पहले के बने नक्शे में दिखाया गया था ट्रांसपोर्ट नगर में बैंक, हॉस्पिटल, पम्प, होगा जो आज तक नही बना है। सड़कें तक ठीक से नही बनीं है। बाहर की गाड़ियां अंदर नही आ पाती। गाड़ी अंदर आने पर पुलिस बल द्वारा अबैध वसूली की जाती है। ट्रक एसोसिएशन से जुड़े बड़े छोटे व्यपारी /कर्मचारी मिला कर कुल 10 हजार लोग जुड़े हैं। जो आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
अनिल तिवारी ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष कहते हैं। पांच महीनें से गाड़ी खड़ी थी एक रुपए की कमाई नही हुई है। ऐसे में सरकार को कम से कम तीन महीनें का फिटनेस, परमिट का टैक्स माफ़ किया जाए। ट्रक मालिकों की स्थिति खराब है। सरकार अग़र टैक्स माफ नही करती तो ट्रक मालिक एक बार फिर सड़क में उतरने को मजबूर होंगे। ट्रक मालिको को मानसिक स्थिति खराब हो गई है।

सतना: कोरोना के 10 नए केस, एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित, नामी बिल्डिंग का मालिक भी पॉजिटिव

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story